Maruti Suzuki Car Discount: देश में कोरोना संकट के बीच करीब 55 दिन बाद वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने डीलरशिप पर फिर से काम शुरू कर दिया है। जिसमें अब ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी अपने प्रोडक्ट लाइनअप पर छूट और अन्य बेनिफिट्स दे रही है। हाल ही में मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी लोकप्रिय कारों पर डिस्काउंट की घोषणा की है। यहां खास बात यह है कि ये डिस्काउंट नेक्सा शोरुम के माध्यम से बिकने वाली प्रीमियम गाड़ियों पर दिया जा रहा है। आइए बताते हैं आपको कौन सी कार खरीदने पर कितन फायदा हो सकता है।
Ignis: इस कार को भारत में इस साल ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च किया गया था। जिसमें कंपनी ने कुछ छोटे कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं। अगर आप इस कार को मई के महीने के दौरान खरीदते हैं, तो आपको इसके बेस सिग्मा वैरिएंट पर 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 20,000 रुपये की नकद छूट दी जाएगी। इसके अलावा तक डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा वैरिएंट पर 10,000 रुपये तक की छूट और 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं।
Baleno : बलेनो भारतीय बाजार में एक लोकप्रिय हैचबैक कार है, इसके सिग्मा वेरिएंट को 20,000 रुपये की नकद छूट और 15000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ पेश किया जा रहा है। वहीं डेल्टा, जेटा और अल्फा वेरिएंट पर 15,000 रुपये नकद छूट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। बता दें, बलेनो मारुति की पहली कार थी जिसे बीएस6 कंम्पलाइंट इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Ciaz: मारुति की मिड साइज सेडान सियाज के अल्फा वैरिएंट पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं इसके सिग्मा, डेल्टा और जेटा ट्रिम्स पर 10,000 रुपये की नकद छूट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
XL6: नेक्सा लाइन-अप में यह मारुति की नई पेशकश है। इस कार को 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ पेश किया जा रहा है। XL6 एक पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में उपलब्ध है, जिसमें मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स दोनों का विकल्प दिया जा रहा है।