देश में कार सेक्टर के प्रीमिमय हैचबैक सेगमेंट में तमाम कार मौजूद हैं जिसमें एक प्रमुख नाम है मारुति सुजुकी बलेनो का जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग पॉपुलर हैचबैक भी है।
अगर आप भी इस प्रीमिमय हैचबैक को पसंद करते हैं और इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले जान लीजिए इस कार को लैटिन एनसीएपी क्रैश टेस्ट में मिली सेफ्टी रेटिंग की पूरी डिटेल।
अपने स्पोर्टी डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के लिए पसंद की जाने वाली मारुति बलेनो को Latin NCAP द्वारा आयोजित क्रैश टेस्ट में जीरो स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
भारत की इस प्रीमिमय हैचबैक को लैटिन एनसीएपी क्रैश टेस्ट के दौरान अलग-अलग मापदंडों पर आंका गया है जिसमें इस कार का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।
क्रैश टेस्ट के दौरान अडल्ट ऑक्युपैंट बॉक्स में इसका प्रदर्शन 20.03 प्रतिशत, पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन के मामले में 64.06 प्रतिशत और चाइल्ड ऑक्युपैंट बॉक्स में इसका प्रदर्शन 17.06 प्रतिशकत रहा है जिसके साथ सेफ्टी असिस्ट बॉक्स के मामले में इसे 6.98 प्रतिशत अंक ही हासिल हुए हैं।
इन मापदंडों के अलावा मारुति बलेनो ने साइड और रियर प्रोटेक्शन में भी निराश किया है जिसमें इस कार को यूएन32 की कमी के चलते बहुत कम नंबर दिए गए हैं।
मारुति बलेनो के क्रैश टेस्ट में इस प्रदर्शन पर लैटिन एनसीएपी के चैयरमैन स्टीफ़न ब्रॉडज़ियाक ने कहा कि, सुजुकी की इस प्रीमियम कार को जीरो स्टार रेटिंग मिलते देखना दुर्भाग्यपूर्ण है।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, इस कार को अन्य देशों में इस कार को ठीक और अच्छा बताकर प्रमोट किया जा रहा है लेकिन अब इस कार को लो सेफ्टी में शामिल कर लेना चाहिए।
(ये भी पढ़ें– टॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
इस क्रैश टेस्ट में फेल बुरी तरह फेल होने के बाद जानकारों के मुताबिक विश्व के दूसरे देशों सहित भारत में भी इस कार की बिक्री पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
बताते चलें कि मारुति बेलनो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग प्रीमियम हैचबैक कार है जिसे कंपनी ने 1197 सीसी इंजन के साथ चार वेरिएंट में लॉन्च किया है।
इस कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेस्ट के साथ आता है। इसके अलावा कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, पैसिव कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमे फ्रंट सीट पर ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी, आएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इस कार की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 9.45 लाख रुपये हो जाती है।