मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर हैचबैक मारुति बलेनो की सफलता के बाद इसका फेसलिफ्ट वेरिएंट लाने जा रही है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति सुजुकी आने वाली 10 फरवरी 2022 के दिन बलेनो फेसलिफ्ट वेरिएंट को घरेलू मार्केट में लॉन्च कर सकती है जिसकी बुकिंग 1 फरवरी से शुरू की जा सकती है।

मीडिया में लीक हुई तस्वीर और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने मारुति बलेनो के फेसलिफ्ट वर्जन के प्रोडक्शन पर जनवरी से ही काम करना शुरू कर दिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने इस मारुति बलेनो 2022 फेसलिफ्ट वेरिएंट में इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई बड़े बदलाव किए हैं और एडवांस फीचर्स दिए हैं जो इसे और आकर्षक बनाते हैं।

मारुति बलेनो फेसलिफ्ट 2022 के डिजाइन और की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने इसमें एकदम नए डिजाइन के एलईडी हैडलैंप, नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल, नया बंपर और फॉग लैंप को जोड़ा है। कार के रियर डिजाइन की बात करें तो इसमें नए डिजाइन वाले एलईडी टेल लैंप के साथ नए डिजाइन वाला बंपर लगाया गया है।

मारुति बलेनो फेसलिफ्ट 2022 के फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने डैशबोर्ड को पहले से ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इसमें काफी बदलाव किए हैं जिसमें सेंटर कंसोल और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंHyundai Santro Magna CNG वेरिएंट घर ले जा सकते हैं 69 हजार देकर, इतनी बनेगी मंथली EMI)

साथ ही इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील विद ऑडियो एंड कॉलिंग कंट्रोल के साथ दिया गया है जिसे एडजस्टेबल भी बनाया गया है। इसके हाइटेक फीचर्स की बात करें तो इसमें एक 8 इंच का टचस्क्रीन फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी के साथ मिलेगा।

(ये भी पढ़ेंMaruti Alto 800 को खरीद सकते हैं 1 से 2 लाख के बजट में, साथ मिलेंगे कई आकर्षक प्लान, पढ़ें डिटेल)

दूसरे फीचर्स में इसमें हेड अप डिस्प्ले, क्रूजर कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी के साथ 6 एयरबैग (टॉप वेरिएंट में) दिए जाने की रिपोर्ट है।

इंजन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी मौजूदा इंजन को ही आगे बढ़ाएगी, इसमें कंपनी ने दो इंजन का विकल्प दिया है जिसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर ड्यूल जेट माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है।

इन दोनों इंजन विकल्पों के साथ कंपनी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है जिसे कंपनी और अपग्रेड कर सकती है। मारुति बलेनो फेसलिफ्ट 2022 की कीमत के बारे में कंपनी ने किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन जानकारों के मुताबिक, कंपनी इसे 6.50 लाख रुपये से लेकर 10.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।