मारुति सुजुकी वर्ष 2022 में अब तक अपनी कई कारों के अपडेट वर्जन लॉन्च कर चुकी है जिसमें मारुति सेलेरियो, वैगनआर, बलेनो, एक्सएल6, मारुति अर्टिगा जैसी पॉपुलर कार शामिल हैं। अब कंपनी बहुत जल्द मारुति बलेनो का सीएनजी वर्जन और मारुति विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट और ब्रेजा सीएनजी वर्जन भी लॉन्च करने वाली है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी की ज्यादातर डीलरशिप पर मारुति बलेनो सीएनजी और मारुति विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट की अनाधिकारिक बुकिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
मारुति बलेनो को कंपनी ने हाल ही में अपडेट करते हुए इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है जिसको मिल रही सफलता को देखने के बाद कंपनी इसका सीएनजी वर्जन भी बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस मारुति बलेनो सीएनजी में 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन के साथ इस फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट लगाएगी।
मौजूदा बलेनो में दिया गया 1197 सीसी का 1.5 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों का विकल्प दिया गया है।
मौजूदा बलेनो पेट्रोल पर 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज का दावा करती है। सीएनजी किट पर ये बलेनो 31.59 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज दे सकती है।
कंपनी ने इस कार की कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन सीएनजी किट वेरिएंट को कंपनी 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।
इस हैचबैक के अलावा कंपनी जिस दूसरी कार को लॉन्च करने वाली है वो है कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति विटारा ब्रेजा जिसका नेक्स्ट जनरेशन बलेनो के साथ ही लॉन्च किया जा सकता है।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
मारुति विटारा ब्रेजा नेक्स्ट जनरेशन को हाल ही में टेस्टिंग ड्राइव के दौरान स्पॉट किया गया है जिसके बाद इसके जल्द लॉन्च होने की खबरों में तेजी आई है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
कंपनी इस विटारा ब्रेजा को नए डिजाइन के अलावा नए फीचर्स के साथ पेश करने वाली है इसके अलावा इसके इंजन को भी अपडेट किए जाने की ख़बर है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, वॉयस कमांड, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जैसे फीचर्स को देने वाली है।
मारुति सुजुकी ने इन दोनों कारों के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे जून के पहले हफ्ते में लॉन्च कर सकती है।