ऑटो सेक्टर के में कार निर्माता कंपनियों ने अपनी कारों की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं जिसके मुताबिक Maruti Suzuki Baleno इस देश में अगस्त महीने की बेस्ट सेलिंग कार बनी है।
मारुति बलेनो की अगस्त महीने में हुई बिक्री के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो कंपनी ने इस कार की 18,418 यूनिट सेल की हैं। ये बिक्री पिछले साल अगस्त 2021 में हुई बिक्री से 2772 यूनिट ज्यादा है यानि की इस कार ने एक साल में 17.72 प्रतिशत की सेल्स ग्रोथ हासिल की है।
अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं या इसके बारे में पढ़ना चाहते हैं यहां हम बता रहे हैं मारुति बलेनो की कीमत, फीचर्स, रेंज, स्पेसिफिकेशन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।
Maruti Baleno Price
मारुति बलेनो की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 6.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। बेस मॉडल की यह शुरुआती कीमत इसके टॉप मॉडल में जाने पर 9.71 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।
Maruti Baleno Variants
मारुति बलेनो के अब तक चार वेरिएंट कंपनी ने मार्केट में उतारे हैं। इसमें पहला वेरिएंट सिग्मा, दूसरा वेरिएंट डेल्टा, तीसरा वेरिएंट जेटा और चौथा वेरिएंट अल्फा है।
Maruti Baleno Engine and Transmission
मारुति सुजुकी बलेनो में 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
Maruti Baleno Mileage
मारुति बलेनो की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि मैनुअल ट्रांसमिशन पर ये कार 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर और एएमटी ट्रांसमिशन पर 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी जल्द ही इस कार का सीएनजी वर्जन भी लॉन्च करने वाली है जो इसके टॉप एंड मॉडल पर बेस्ड होगा।
Maruti Baleno Features
फीचर्स की बात करते हैं तो कंपनी ने इसमें हाइटेक और लेटेस्ट फीचर्स को दिया है। इसमें हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, कीलेस एंट्री, रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Maruti Baleno Safety Features
सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मारुति सुजुकी ने इस कार में छह एयरबैग, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओ फिक्स माउंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और ईबीडी जैसे फीचर्स को दिया है।
Maruti Baleno Rivals
हैचबैक सेगमेंट की प्रीमियम कार रेंज में इस मारुति बलेनो का मुकाबला इस सेगमेंट की Honda Jazz, Hyundai i20, Tata Altroz, Citroen C3 जैसी कारों के साथ होता है।