मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर हैचबैक मारुति बलेनो को अपडेट करते हुए इसके फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर दिया है जिसकी प्री बुकिंग कंपनी ने लॉन्च से पहले ही 7 फरवरी से शुरू कर दी थी।
कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, मारुति बलेनो फेसलिफ्ट 2012 को बड़ी सफलता मिल रही है जिसमें बुकिंग से लेकर अब तक इस कार को 25,000 बुकिंग मिल चुकी हैं।
इस बंपर बुकिंग मिलने के साथ ही कंपनी ने इस कार की डिलीवरी भी शुरू कर दी है और इसको टेस्ट ड्राइव के लिए अधिकतम डीलरशिप पर पहुंचाया जा चुका है।
मारुति बलेनो 2022 के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें दिया गया है लेटेस्ट के सीरिज का ड्यूल जेट और ड्यूल वीवीटी इंजन यह इंजन 89 एचपी की अधिकतम पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और एएमटी ट्रांसमिशन पर 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
मारुति बलेनो के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 360 डिग्री कैमरा, 9.0 इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी के साथ आता है।
इसके साथ ही हेड अप टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस कमांड सपोर्ट, टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट, कीलेस एंट्री, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राईवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
(ये भी पढ़ें– मात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)
कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट की कीमत अलग अलग रखी है जो इस प्रकार से है मारुति बलेनो के सिग्मा वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.35 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है तो इसके डेल्टा वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.19 लाख रुपये तय की गई है।
मारुति बलेनो के जेटा वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.09 लाख रुपये है तो इसके अल्फा वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तय की गई है।
आपको बताते चलें की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस नई जनरेशन बलेनो का सीएनजी वर्जन भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसमें इस कार को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ लॉन्च किया जाएगा।