मारुति सुजुकी ने हैचबैक सेगमेंट की अपनी पॉपुलर कार बलेनो का फेसलिफ्ट वर्जन 23 फरवरी को लॉन्च कर दिया है कंपनी ने इस कार के डिजाइन और फीचर्स में कुछ बड़े अपडेट किए गए हैं जिसके चलते हैचबैक सेगमेंट में मारुति बलेनो 2022 एक गेम चेंजर साबित हो सकती है।

अगर आप भी इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जान लें इस कार की पूरी डिटेल के साथ उन चार फीचर्स के बारे में जो इसे बनाते हैं दूसरी हैचबैक से अलग और खास।

Maruti Baleno 2022 Color Head up Display: मारुति सुजुकी ने इस कार में एकमद नया हेड अप डिस्प्ले दिया है जिसके साथ ही ये कार हैचबैक सेगमेंट में इकलौती कार बन गई है जिसमें ये लेटेस्ट और प्रीमियम फीचर दिया गया है।

ये हेड अप डिस्प्ले फीचर सड़क पर कार चलाते वक्त बिना ध्यान भटकाये कार की स्पीड, फ्यूल, माइलेज और आरपीएम जैसे फीचर्स को देखने की सुविधा देता है।

Maruti Baleno 2022 360 View Camera: मारुति सुजुकी ने इस कार में 360 डिग्री व्यू कैमरा दिया गया है जिसके सात ऑब्जेक्ट डिटेक्शन टेक्नोलॉजी को जोड़ा गया है।

इस ऑब्जेक्ट डिटेक्शन टेक्नोलॉजी उस ऑब्जेक्ट को डिटेक्ट करता है जो कार के बाहर मूव हो रहे होते हैं जो ड्राइवर के लिए काफी उपयोगी साबित होता है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

Maruti Baleno 2022 New Smart play Pro Plus Infotainment System: पुरानी बलेनो में 7 इंच के टचस्क्रीन के बजाय कंपनी ने इसमें 9 इंच का फ्री स्टैंडिंग स्मार्ट प्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एचडी क्वालिटी का है और इस इंफोटेनमेंट सिस्टम के जरिए एडवांस वॉयस असिस्टेंस का फीचर भी मिलता है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)

Maruti Baleno 2022 New Generation Suzuki Connect: ये एक इनबिल्ट फीचर है जो इस कार में कंपनी ने दिया है इस फीचर की मदद से आप 40 से ज्यादा फीचर्स को इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें सुरक्षा से लेकर कार की ट्रिप और आपके ड्राइविंग बिहेवियर की रिपोर्ट भी मिलती है और इसके साथ आप अपनी स्मार्टवॉच और वॉयस कनेक्टिविटी को भी कनेक्ट कर सकते हैं।

इन चार प्रीमियम फीचर्स के अलावा कंपनी ने इस कार के सेफ्टी फीचर्स को भी अपडेट किया है जिसमें चह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओ फिक्स माउंट, एबीएस, ईबीडी स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है।

मारुति सुजुकी ने नई मारुति सुजुकी बलेनो 2022 को कंपनी ने 6.35 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 9.49 लाख रुपये हो जाती है।