Maruti Cars sales in June 2019: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री जून माह में 14 प्रतिशत घटकर 1,24,708 वाहन रही जो इससे पिछले साल समान अवधि में 1,44,981 वाहन थी। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में बताया कि समीक्षावधि में उसकी घरेलू बिक्री 15.3 प्रतिशत गिरकर 1,14,861 वाहन रही जबकि पिछले साल जून में यह आंकड़ा 1,35,662 वाहन का था।

Maruti Alto और पुरानी WagonR जैसी छोटी हैचबैक कार सेग्मेंट में कंपनी की बिक्री 36.2 प्रतिशत घटकर 18,733 वाहन रही जो पिछले साल जून में 29,381 वाहन थी। इसी तरह कॉम्पैक्ट सेग्मेंट में नयी वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर समेत अन्य गाड़ियों की बिक्री 12.1 प्रतिशत घटकर 62,897 वाहन रही जो पिछले साल इसी महीने में 71,570 वाहन थी।

कंपनी की मशहूर सिडान कार सियाज की बिक्री 47.1 प्रतिशत बढ़कर 2,322 वाहन रही जो पिछले साल जून में 1,579 वाहन थी। जिप्सी, अर्टिगा, विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस समेत यूटिलिटी वाहन सेग्मेंट में कंपनी की बिक्री 7.9 प्रतिशत घटकर 17,797 वाहन और ओमिनी एवं इको मॉडल के साथ वैन सेग्मेंट की बिक्री 24 प्रतिशत घटकर 9,265 वाहन रही।

इसके अलावा कंपनी के कमर्शियल वाहनों की बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 2,017 वाहन रही जो पिछले साल जून में 1,626 वाहन रही। कंपनी का निर्यात इस दौरान 5.7 प्रतिशत बढ़कर 9,847 वाहन रहा जो जून 2018 में 9,319 वाहन था।

क्यों घट रही है बिक्री: वाहनों की बिक्री पिछले कुछ महीनों से लगातार कम हो रही है। इसके पिछे सबसे बड़ा कारण वाहनों की कीमत में लगातार इजाफा होना है। वर्ष की शुरुआत में पारंपरिक तरीके से कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई। इसके बाद नए सेफ्टी मानकों के चलते गाड़ियों में सेफ्टी को जोड़ा गया जिसके बाद एक बार फिर से कीमत बढ़ाई गई। फिलहाल वाहन निर्माता कंपनिया नए मानके के अनुसार BS-6 इंजन का प्रयोग कर रही हैं, इसका असर भी प्रोडक्शन कॉस्ट पर पड़ा है जिसके चलते वाहनों की कीमत बढ़ी है।

इसके अलावा बीते कुछ महीनों में प्रतिस्पर्धा भी काफी बढ़ गई है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में Maruti Vitara Brezza एकक्षत्र राज कर रही थी। लेकिन हाल ही में हुंडई ने अपनी Hyundai Venue को लांच किया है। जिसमें कई कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा Renault, MG और Kia जैसी कंपनियों ने भी बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। ये सभी बातें सीधे तौर पर मौजूदा दिग्गजों के वाहन बिक्री पर असर डाल रही हैं।

इनपुट: भाषा