Maruti Suzuki Price hike : देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी ने भारत में अपने कुछ वाहनों की कीमत में खासा इजाफा कर दिया है। जिसमें कंपनी के लाइन अप की एंट्री लेवल Alto S-Presso से लेकर हैचबैक Wagon R, Swift और एमपीवी Ertiga शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक नेक्सा ब्रांड के तहत बेची जाने वाली Baleno और XL6 की कीमत में भी बढ़ोत्तरी की गई है। कंपनी ने वाहनों की कीमत में 4.7 प्रतिशत यानी करीब 10,000 रुपये तक की वृधि की है।
कीमत में वृधि के बाद मारुति की एंट्री लेवल की कार Alto की कीमत में 6,000 रुपये से लेकर 9,000 रुपये S-Presso की कीमत 1500 से लेकर 8000 और WagonR की कीमत 1,500 रुपये से लेकर 4,000 तक बढ़ाई जाएंगी। वहीं कंपनी की प्रसिद्व एमपीवी Ertiga की कीमतों में 4,000 से लेकर 10,000 रुपये और Baleno की कीमतों में 3,000 से लेकर 8,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई है।
फिलहाल भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी अपनी एंट्री लेवल कार Alto से लेकर एमपीवी XL6 की रेंज को सेल करती है। जिसमें Alto की कीमत 2.89 लाख रुपये से शुरू होती है वहीं XL6 भारतीय बाजार में 11.47 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर उपलब्ध है। बता दें, आगामी कुछ दिनों में 2020 ऑटो एक्सपो मे जापानी कार निर्माता कंपनी करीब 17 नई गाड़ियों को पेश करेगा।
जानकारी के अनुसार Maruti इस बार के ऑटो एक्सपो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Futuro-e के कॉन्सेप्ट से भी पर्दा उठाएगी। इसके अलावा अपने सेग्मेंट की लीडर रही Vitara Brezza का नया फेसलिफ्ट अवतार भी देखने को मिलेगा। इन गाड़ियों के अलावां कंपनी Jimny को भी भारत में पेश कर सकती है।
कंपनी ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Futuro-e SUV के कॉन्सेप्ट का एक टीजर भी जारी किया था। इसके डिजाइन को कंपनी ने कूपे से प्रेरित होकर तैयार किया है। इसके पिछले हिस्से में छत नीचे की तरफ स्लोपी डिजाइन में बनाई गई है। हालांकि कॉन्सेप्ट मॉडल के मुकाबले इसके प्रोडक्शन मॉडल में थोड़ा परिवर्तन हो सकता है।
