Best Selling Hatchback Cars in November: भारतीय बाजार में हैचबैक सेग्मेंट की छोटी कारों की डिमांड हमेशा से रहती है। कम कीमत, लो मेंटेनेंस और ज्यादा माइलेज के चलते लोग हैचबैक सेग्मेंट की कारों को ज्यादा पसंद करते हैं। आज हम आपको देश की ऐसी ही 4 कारों के बारे में बताएंगे जिन्होनें बीते नवंबर महीने में सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है। तो आइये जानते हैं आखिर ये कारें क्यों लोगों को पसंद आ रही हैं —
4- Datsun redi-GO: हमारी इस फेहरिस्त की शुरुआत दैटसन की एंट्री लेवल हैचबैक कार redi-GO से होती है। बाजार में ये कार दो अलग अलग पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। एक वैरिएंट में कंपनी ने 0.8 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 54PS की पावर और 72Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 68PS की पावर और 91Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये कार 22 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इसकी कीमत
2.79 लाख रुपये से लेकर 4.37 लाख रुपये के बीच है। कंपनी ने नवंबर में इस कार के कुल 802 यूनिट्स की बिक्री की है।
3- Renault KWID: फ्रांस की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Renault ने हाल ही में बाजार में अपनी नई फेसलिफ्ट KWID को पेश किया है। ये कार भी दो अलग अलग इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। एक वैरिएंट में कंपनी ने 0.8 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जबकि दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। ये 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। ये कार 21 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है। इसकी कीमत 2.83 लाख रुपये से लेकर 4.92 लाख रुपये के बीच है। बीते नवंबर महीने में कंपनी ने इस कार के कुल 4,182 यूनिट्स की बिक्री की है।
2- Maruti S-Presso: बीते नवंबर महीने में मारुति सुजुकी की मिनी एसयूवी ने शानदार प्रदर्शन किया है। एसयूवी लुक से लबरेज ये छोटी कार केवल एक पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने BS6-मानक वाले 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो कि 68PS की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। ये कार 21.7 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है। इसकी कीमत 3.69 लाख रुपये से लेकर 4.91 लाख रुपये के बीच है। बीते नवंबर महीने में कंपनी ने S-Presso के 11,220 यूनिट्स की बिक्री की है।
1- Maruti Alto 800: मारुति की ये एंट्री लेवल हैचबैक कार एक बार फिर से देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है। इसमें कंपनी ने 0.8 लीटर की क्षमता का BS6-मानक वाले इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 48PS की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये कार 22.05 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है। हालांकि BS4 मॉडल की तुलना में इसका माइलेज कम हुआ है, पिछला मॉडल 24 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता था। इसकी कीमत 2.88 लाख रुपये से लेकर 4.09 लाख रुपये के बीच है। बीते नवंबर महीने में कंपनी ने इस कार के 15,086 यूनिट्स की बिक्री की है।