कार ड्राइविंग का असली मजा तब ही है जब आपकी जरूरत भी पूरी हों और साथ हीआपके पैसों की भी बचत हो। आज हम आपको अपने इस लेख में देश की 3 ऐसी ही कारों के बारे में बतायेंगे जो ​न केवल बजट में हैं बल्कि इनका माइलेज भी काफी शानदार है। इन कारों की कीमत 3 लाख रुपये से भी कम है। तो आइये जानते हैं कौन सी हैं वो कारें —

Maruti Suzuki Alto: मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी एंट्री लेवल कार अल्टो 800 को नए BS-6 इंजन के साथ अपडेट किया है। इस कार में कंपनी ने नये ग्रिल और बम्फर के साथ आकर्षक सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया है। इस कार की शुरुआती कीमत 2.94 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी इस कार में ड्राइवर और को ड्राइवर साइड एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड दे रही है। इसमें कंपनी ने 796 सीसी की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। ये कार 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है।

Renault Kwid: फ्रांस की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Renault की लोकप्रिय हैचबैक कार Kwid भी अपने सेग्मेंट की सबसे मशहूर कारों में से एक है। कंपनी इस कार को दो अलग अलग इंजन विकल्पों के साथ पेश करती है। इस कार में 0.8-लीटर और 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग​ किया गया है। इसका 0.8 लीटर वाला वैरिएंट 54 bhp की पावर और 1.1 लीटर वाला वैरिएंट 67 bhp की पावर जेनरेट करता है। इस कार की शुरुआती कीमत 2.66 लाख रुपये है। वहीं कंपनी का दावा है कि इसका 0.8-लीटर इंजन वाला वैरिएंट 25.17 kmpl और 1.0 लीटर इंजन वाला वैरिएंट 24.04 kmpl का माइलेज प्रदान करता है।

Datsun redi-GO: दैटसन की एंट्री लेवल हैचबैक कार रे​डी गो भी अपने प्राइस सेग्मेंट में काफी खास कार है। इसमें कंपनी ने 799 सीसी की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 54 bhp की पावर और 72Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। इस कार में भी कंपनी ने ABS, EBD और रियर व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। कंपनी का दावा है कि ये कार 22.7 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इस कार की शुरुआती कीमत 2.68 लाख रुपये है।