कार सेक्टर में सबसे ज्यादा ग्राहक मध्यवर्ग से आते हैं जो कम कीमत में ज्यादा माइलेज वाली कारों को खरीदना पसंद करते हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए कार निर्माता कंपनियां कम कीमत वाली कारों को लॉन्च करने पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं।
अगर आप भी कम बजट में ज्यादा माइलेज वाली कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं हैचबैक सेगमेंट की दो सस्ती और पॉपुलर कारों की डिटेल जो आपके लिए ज्यादा माइलेज का बेस्ट ऑप्शन बन सकती हैं।
इस बजट कार कंपेयर में आज हमारे पास है Maruti Alto K10 Vs Renault Kwid जिसमें हम बताएंगे इन दोनों की कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन ताकि आप अपने लिए सही विकल्प चुन सकें।
Maruti Alto K10 Price
मारुति ऑल्टो के10 की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप मॉडल में जाने पर 5.84 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।
Maruti Alto K10 Variants
कंपनी ने इस मारुति ऑल्टो के10 के चार ट्रिम्स को बाजार में उतारा है इसमें पहला ट्रिम Std(O), दूसरा LXi, तीसरा VXi और चौथा VXi+ है।
Maruti Alto K10 Engine and Transmission
मारुति ऑल्टो के10 में कंपनी ने 1 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।
Maruti Alto K10 Mileage
माइलेज को लेकर मारुति सुजुकी का दावा है कि ये ऑल्टो के10 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Maruti Alto K10 Features
ऑल्टो के10 में कंपनी ने एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसके अलावा कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया गया है।
New Maruti Alto K10 की कंप्लीट डिटेल जानने के बाद अब आप जान लीजिए Renault Kwid की कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल।
Renault Kwid Price
रेनॉल्ट क्विड की शुरुआती कीमत 4.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।
Renault Kwid Variants
रेनॉल्ट क्विड को कंपनी ने चार वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। इसमें पहला वेरिएंट RXL,दूसरा RXL (O), तीसरा RXT और चौथा वेरिएंट Climber है।
Renault Kwid Engine and Transmission
इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 0.8 लीटर और 1 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है इसका 0.8 लीटर इंजन 54 पीएस की पावर और 72 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इसका 1 लीटर इंजन 68 पीएस की पावर और 91 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
Renault Kwid Features
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, मैनुअल एसी, रिवर्सिंग कैमरा, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, प्रीटेंशनर, लोड लिमिटर, जैसे फीचर्स को दिया गया है।