कार सेक्टर का हैचबैक सेगमेंट कम बजट में आने वाली उन कारों की लंबी रेंज से भरा हुआ है जो लंबी माइलेज का दावा करती हैं इन्ही माइलेज कारों में से एक है मारुति ऑल्टो के10 जो अपने फीचर्स और माइलेज के साथ साथ कम कीमत के लिए भी पसंद की जाती है।

मारुति ऑल्टो के 10 की शुरुआती कीमत 3.40 लाख रुपये हो जो इसके टॉप मॉडल में 4.39 लाख रुपये हो जाती है लेकिन यहां हम उन ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप इस कार को 1.5 लाख रुपये से लेकर 2 लाख रुपये के बजट में खरीद सकते हैं।

मगर उन ऑफर्स की डिटेल जानने से पहले आप इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल जान लीजिए ताकि इस डिटेल के लिए कहीं और न जाना पड़े।

मारुति अल्टो के इंजन और और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 998 सीसी का इंजन दिया है जो 67.1 बीएचपी की पावर और 90 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एसी, व्हील कवर, जैसे फीचर्स दिए गए हैं। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये मारुति ऑल्टो के10 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।

लेकिन यह माइलेज सीएनजी वेरिएंट में जाने पर 32.36 किलोमीटर प्रति लीटर हो जाती है और यह माइलेज भी ARAI द्वारा प्रमाणित है।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

मारुति ऑल्टो के10 की पूरी डिटेल जानने के बाद अब आप जान लीजिए इस कार को बहुत कम कीमत पर आकर्षक ऑफर्स के साथ खरीदने की पूरी डिटेल।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

Maruti True Value वेबसाइट ने अपनी साइट पर मारुति ऑल्टो के10 का 2014 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया है जिसकी कीमत 1,54,754 रुपये रखी गई है।

CARDEKHO वेबसाइट ने इस मारुति ऑल्टो के10 का 2011 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया है जिसकी कीमत 1,95,000 रुपये रखी गई है और इस कार को खरीदने पर कंपनी गारंटी, वारंटी और रोड साइड असिस्टेंस जैसे कई प्लान दे रही है।

DROOM वेबसाइट पर इस मारुति ऑल्टो के10 का 2014 मॉडल पोस्ट किया गया है जिसकी कीमत 1,80,000 रुपये तय की गई है और इस कार के साथ फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है।