Maruti Cars Discount Offers: मारुति सुजुकी अपने कारो के विस्तृत रेंज पर इस जून महीने में शानदार ऑफर दे रही है। इस स्कीम में आप न केवल डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं बल्कि कंपनी कारों की खरीद पर ओरिजन एक्सेसरीज भी ऑफर कर रही है। तो आइये जानते हैं किन कारों पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट —

Maruti Alto K10: मारुति की लोकप्रिय हैचबैक​ कार अल्टो K10 की खरीद पर पूरे 43,000 रुपये का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा आपको इस कार के साथ 3,000 रुपये का एक्सेसरीज भी दिया जा रहा है। इसमें कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का K-series इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा ये कार 24.07 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इसकी शुरुआती कीमत 3.42 लाख रुपये 4.28 लाख रुपये तक है।

Maruti Celerio: मारुति सेलेरियो की खरीद पर भी आप पूरे 43,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। इस कार में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का अपना पारंपरिक इंजन प्रयोग किया है। ये कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों वैरिएंट के साथ उपलब्ध है, पेट्रोल वैरिएंट 23.1 किलोमीटर प्रतिलीटर और सीएनजी वैरिएंट 31.76 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज प्रदान करता है। इसकी कीमत 4.31 लाख रुपये से लेकर 5.48 लाख रुपये तक है।

Maruti Alto 800: मारुति अल्टो 800 की खरीद पर आप पूरे 38,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। इस कार में कंपनी ने 0.8 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। बीते दिनों इस कार को कंपनी ने नए सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट करते हुए लांच किया था। नई अल्टो में कंपनी ने अब बीएस6 इंजन का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर सिंगल एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड रखा है। इसकी कीमत 2.94 लाख रुपये से लेकर 3.72 लाख रुपये तक है।

Maruti Eeco: कंपनी की मशहूर वैन कार इको की खरीद पर आप पूरे 18,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। ये कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है। इसका पेट्रोल वर्जन 15.1 किलोमीटर प्रतिलीटर और सीएनजी वर्जन 20.0 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज प्रदान करता है। इसकी कीमत 3.56 लाख रुपये से लेकर 4.7 लाख रुपये तक है।

नोट: कंपनी के डिस्काउंट ऑफर अलग अलग लोकेशन और डीलरशिप के अनुसार भिन्न हो सकते हैं। इसलिए ऑफर्स के बारे में अपने नजदीकी डीलरशिप से जरुरी संपर्क करें। कई बार डीलरशिप अपने तरफ से कुछ अतिरिक्त ऑफर भी देते हैं। यहां पर दिया गया डिस्काउंट ऑफर दिल्ली एनसीआर के डीलरशिप के अनुसार है।