भारत में वाहन खरीदने का सपना तो हर किसी का होता है, लेकिन लोग अपने टाइट बजट के चलते खरीद नहीं पाते हैं, अगर आप भी ऐसी ही परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो आपको बता दें, आज देश में यूज्ड वाहनों की कई प्रसिद्व वेबसाइट मौजूद हैं, जिन पर बेहद ही कम कीमत में गाड़ियां उपलब्ध हैं, और यहां से गाड़ी खरीदने पर आपको फाइनेंस की सुविधा भी दी जाती है। तो आइए आपको विस्तार से बताते हैं:
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी Alto ड्रूम नाम की यूज्ड वेबसाइट पर महज 85,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। यह कार 2007 का LXI CNG वैरिएंट है। इसे अब तक 44,000Km तक चलाया जा चुका है। जो दिल्ली में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। बता दें, मारुति की कुल सेल का एक बड़ा हिस्सा ऑल्टो के नाम जाता है। कीमत में कम और माइलेज में अव्वल होने के कारण यह कार लोगों को खूब पसंद भी आती है। यहां खास बात यह है कि अगर आपको यह कार पसंद आ जाती है, तो आपको महज 2,261 यानी कुल राशि का (2.66%) अमाउंट देना होगा। जिसके बाद आप बकाया राशि का फाइनेंस भी करा सकते हैं।
वर्तमान में Maruti Suzuki Alto को कंपनी ने BS6 कंम्पलाइंट इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है, जिसके LXi CNG वैरिएंट की कीमत 4.33 लाख रुपये तय की गई है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह 31.59km/kg का माइलेज देती है। बता दें, इन वेबसाइट से गाड़ी खरीदने पर आपको लोन की सुविधा भी मुहैया कराई जाती है। एवरेज इन पर 85 प्रतिशत तक लोन सुविधा होती है।
रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी भारत के लिए 2 नई एंट्री लेवल हैचबैक पर काम कर रही है। ये नए मॉडल कंपनी की लोकप्रिय Alto और Celerio को रिप्लेस कर सकते हैं। जिसकी कीमत महज 5 लाख रुपये से भी कम होगी। नई जेनरेशन Alto को कंपनी HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी। जो भारत में सीधे तौर पर Renault Kwid को टक्कर देगी।