देश के कार सेक्टर में कम बजट में आने वाली कारों की डिमांड को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने हर सेगमेंट में कम कीमत वाली कारों को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं देश की सबसे कम कीमत वाली कार Maruti Alto 800 S CNG के बारे में जो न सिर्फ कम कीमत में भी आती है बल्कि सबसे कम खर्च में सबसे ज्यादा माइलेज भी देती है।

अगर आप इस नवरात्रि के फेस्टिव सीजन में कम कीमत में नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लें इस कार की कीमत, फीचर्स और माइलेज के अलावा इस कार पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर की कंप्लीट डिटेल।

Maruti Alto 800 S CNG Price

मारुति ऑल्टो 800 एस सीएनजी की इस कार का सीएनजी वाला बेस मॉडल है जिसकी कीमत 5,03,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ऑन रोड होने पर ये कीमत 5,68,270 रुपये हो जाती है।

अगर आपके पास इस कार को इस फेस्टिव सीजन में खरीदते हैं तो आपको इसपर 29 हजार रुपये तक का डिस्काउंट कंपनी की तरफ से मिल सकता है। इसके अलावा अगर आप इस कार को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक से 5,11,270 रुपये तक का लोन भी मिल सकता है।

Maruti Alto Engine and Transmission

मारुति ऑल्टो 800 में 0.8 लीटर का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 48 पीएस की पावर और 69 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। सीएनजी किट पर इसकी पावर 41 पीएस और पीक टॉर्क 60 एनएम हो जाता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

Maruti Alto 800 S CNG Mileage

मारुति सुजुकी का माइलेज को लेकर दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है। कार की माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।

इस वक्त दिल्ली में सीएनजी की कीमत 75.61 रुपये प्रति किलो है इस हिसाब से आप 75 रुपये के खर्च में इस कार को 31 किलोमीटर चला सकते है।

Maruti Alto 800 S CNG Features

इस लो बजट कार में कंपनी ने एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, फ्रंट पावर विंडो, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस ईबीडी जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।