देश के कार सेक्टर में हाल के वर्षों में जिन कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है वो हैं एसयूवी। लोगों की इस पसंद को देखते हुए तमाम वाहन निर्माता कंपनियों ने नई एसयूवी को लॉन्च करना शुरू कर दिया है।

जिसके चलते आज मार्केट में एसयूवी की एक लंबी रेंज मौजूद है। अगर आप भी अपने लेना चाहते हैं एक प्रीमियम फीचर्स वाली एसयूवी। यहां हम बता रहे हैं हाल ही में लॉन्च हुई उन दो एसयूवी के बारे में जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल होने वाली है।

यहां हम तुलना कर रहे हैं महिंद्रा एक्सयूवी 700 और टाटा सफारी एसयूवी की। जिसमें हम उनकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल आपको बताने वाले हैं।

Mahindra XUV700: महिंद्रा एक्सयूवी 700 को कंपनी ने अगस्त में लॉन्च किया है। महिंद्रा ने इस एसयूवी के चार वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं। जिसमें कंपनी ने दो इंजन का विकल्प दिया है।

इसमें पहला इंजन 1999 सीसी और दूसरा 2198 सीसी का है। इसके पहले इंजन की बात की जाए तो ये एक 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 200 पीएस की पावर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया है।

कार को फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जिसके साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 15.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 14.99 लाख रुपये हो जाती है।

(ये भी पढ़ें6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)

Tata Safari: टाटा सफारी अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है जिसका अपडेट वर्जन कंपनी हाल ही में लॉन्च किया है। इस एसयूवी को कंपनी ने कुल छह वेरिएंट में लॉन्च किया है।

(ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)  

टाटा सफारी में 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 1956 सीसी का है। यह इंजन 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया है।

एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जिसके साथ जेबीएल साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, पावर टेलगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

टाटा सफारी की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 14.08.16.14 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 22.01 लाख रुपये हो जाती है।