देश के कार सेक्टर में पॉपुलर कारों पर अमूमन वेटिंग पीरियड 3 महीने से लेकर 1 साल तक का होता है लेकिन इस वेटिंग पीरियड की बुकिंग में महिंद्रा की नई एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 700 ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। जिसमें इस एसयूवी पर मिलने वाला वेटिंग पीरियर 2 साल से ज्यादा पहुंच गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिंद्रा एक्सयूवी 700 को लॉन्च से लेकर अब तक 1.5 लाख से ज्यादा बुकिंग हासिल हो चुकी है और ये बुकिंग का सिलसिला रुकने के बजाय और तेजी से बढ़ रहा है। इस आंकड़े के साथ ही ये एक्सयूवी 700 देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी बन गई है।
महिंद्रा एक्सयूवी 700 को मिल रही बंपर सफलता इसके लॉन्च के साथ ही शुरू हो गई थी क्योंकि जब कंपनी ने अगस्त 2021 में इस एसयूवी को लॉन्च किया था जिसकी बुकिंग को 7 अक्टूबर से शुरू किया गया था।
बुकिंग शुरू होने के महज एक घंटे के अंदर ही इस एसयूवी को 25,000 बुकिंग मिल गई थी। जिसके बाद बुकिंग को बंद करना पड़ा था और अगले दिन बुकिंग ओपन होते ही दो घंटे के अंदर 25,000 बुकिंग मिल गई थी। यानी की मात्र 3 घंटे की अवधि में ही इस एसयूवी को 50 हजार बुकिंग मिल गई थी।
दो साल से ज्यादा का वेटिंग पीरियड मिलने के बाद भी लोगों के बीच इस एसयूवी का क्रेज कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है क्योंकि इतना लंबे इंतजार के बाद भी हर महीने इस एसयूवी के लिए 8 से 10 हजार बुकिंग मिल रही हैं।
कंपनी जून 2022 तक इस एक्सयूवी 700 की 41,846 यूनिट को डिलीवर कर चुकी है लेकिन अभी भी 1 लाख से ज्यादा लोगों को इस कार की डिलीवरी का इंतजार करना पड़ रहा है।
अगर आप भी महिंद्रा एक्सयूवी 700 को पसंद करते हैं और इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसकी बुकिंग और वेटिंग पीरियड के बाद जान लीजिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल।
महिंद्रा एक्सयूवी 700 की शुरुआती कीमत 13.18 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 24.58 लाख रुपये हो जाती है।
महिंद्रा एक्सयूवी 700 में 2198 सीसी का 2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इसका पेट्रोल इंजन 200 पीएस की पावर और 380 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
।डीजल इंजन 185 पीएस की पावर और 450 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।