Electric Cars की डिमांड देश में काफी तेजी से बढ़ रही है जिसकी वजह है इलेक्ट्रिक कारों में मिलने वाली लंबी रेंज और हाइटेक फीचर्स। मौजूदा रेंज में टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हुंडई मोटर्स जैसी कंपनियों की कार सबसे ज्यादा संख्या में मिलती हैं।

Electric Car Compare में आज हम बात कर रहे हैं Tata Motors की Nexon EV Max और Mahindra की XUV 400 के बारे में जो इस सेगमेंट की हॉट टॉपिक बनी हुई हैं।

अगर आप  जानना चाहते हैं कि Tata Nexon EV Max और Mahindra XUV400 में कौन है ज्यादा बेहतर तो यहां जान लीजिए इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों की कीमत, बैटरी, रेंज और फीचर्स की पूरी डिटेल।

Mahindra XUV400 Vs Tata Nexon EV Max Battery pack and Power

महिंद्रा एक्सयूवी 400 में 39.4kW क्षमता वाला बैटरी लगाया गया है। यह बैटरी 147 bhp की पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में 40.5 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक दिया गया है जो 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Mahindra XUV400 Vs Tata Nexon EV Max Range and Speed

महिंद्रा एक्सयूवी 400 की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये कार सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। जबकि नेक्सन ईवी मैक्स की रेंज को लेकर टाटा मोटर्स का दावा है कि ये एसयूवी 437 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलती है। रेंज को लेकर किया गया दोनों कंपनियों का दावा ARAI द्वारा प्रमाणित है।

स्पीड को लेकर महिंद्रा का दावा है कि XUV400 8.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है जिसके साथ 150 किलोमीटर की टॉप स्पीड मिलती है। दूसरी तरफ टाटा मोटर्स का दावा है कि नेक्सन ईवी मैक्स 9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। जिसके साथ 140 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का दावा किया गया है।

Mahindra XUV400 Vs Tata Nexon EV Max Features

महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी में कंपनी ने डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्टवॉच स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रेन सेंसिंग वाइपर, 17 इंच के अलॉय व्हील जैसे 60 से ज्यादा फीचर्स को दिया गया है तो टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल पैन सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Mahindra XUV400 Vs Tata Nexon EV Max Price

महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक घोषणा जनवरी 2023 में करेगी जबकि टाटा नेक्सन ईवी मैक्स की शुरुआती कीमत 18.34 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में 20.04 लाख रुपये हो जाती है।