Mahindra XUV300 Electric Detail: देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी काम्पैक्ट एसयूवी Mahindra XUV300 को पेश किया है। फिलहाल कंपनी ने इसके पेट्रोल और डीजल वैरिएंट को ही लांच किया है लेकिन इसी के साथ इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को भी उतारे जाने की खबरों ने जोर पकड़ा। अब ये आधिकारिक रूप से कन्फर्म हो गया है कि कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को आगामी 2020 तक बाजार में लांच कर देगी। वहीं इस एसयूवी से जुड़े कुछ फीचर्स और डिटेल के बारे में भी जानकारी दी गई है।
आपको बता दें कि, Mahindra XUV300 के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम शुरू कर दिया गया है और इसे ‘S210’ कोडनेम दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये एयसूवी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 400 किलोमीटर तक का सफर करेगी। इस बारे में महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने कहा कि हम बहुत जल्द ही एक इलेक्ट्रिक वाहन को बाजार में पेश करेंगे जो कि महिंद्रा एक्सयूवी 300 के प्लेटफॉर्म पर तैयार होगा।
Mahindra XUV300 First Drive Review: अत्याधुनिक सेफ्टी फीचर्स से लैस एसयूवी
इस एसयूवी में कंवपपनी 380 वोल्ट का मोटर प्रयोग करेगी जो कि 200 किलोमीटर का रेंज कॅवर करेगी। इसके अलावा इसे बढ़ाने का भ विकल्प दिया जाएगा जो कि तकरीबन 350 से 400 किलोमीटर तक का रेंज कॅवर करेगा। महिंद्रा एक्सयूवी 300 के इलेक्ट्रिक वर्जन में कंपनी IC-engine का प्रयोग करेगी और इसे दो अलग अलग वैरिएंट के साथ पेश किया जाएगा। पहला वैरिएंट स्टैंडर्ड होगा और दूसरा होगा लांग रेंज वैरिएंट।
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने इलेक्ट्रिक वाहनों में प्रयोग किए जाने वाले बैटरी के लिए चीन की कंपनी LG Chem से हाथ मिलाया है जो कि इस वाहन के लिए बैट्रियों की आपूर्ति करेगी। महिंद्रा भारतीय बाजार में पहले से ही इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कर रही है जिसमें e-Verito और Reva शामिल हैं। आपको बता दें कि, इन सब तैयारियों के बावजूद ये देश की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी नहीं होगी क्योंकि हुंडई और ऑडी ने भी इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश करने की घोषणा की है। हुंडई अपनी Kona इलेक्ट्रिक और ऑडी अपनी e-Tron को इस साल के अंत तक पेश कर सकते हैं।