World’s First Electric Hyper Car : देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा के स्वामित्व वाले कंपनी इटली की डिजाइन हाउस ‘Pininfarina’ ने अपनी 9वीं वर्षगांठ के मौके पर Battista Anniversario hyper GT को पेश किया है। कंपनी ने 2019 की शुरुआत में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक हाइपर कार Battista को पेश किया था। Battista का नाम इस डिजाइन हाउस को बनाने वााले लिजेंड के नाम पर रखा गया था। फिलहाल कंपनी ने 2020 में इस डिजाइन हाउस की 9वीं सालगिरह पर हाइपर कार Battista Anniversario को पेश कर दिया है।
बता दें, Battista दुनिया की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक हाइपरकार है, Battista Annversario 1900hp की पावर के साथ चार इलेक्ट्रिक मोटर्स की मदद से 2300nm का टॉर्क जेनरेट करती है। रिपोर्ट के मुताबिक यह कार 2020 फॉर्मूला -1 कारों की तुलना में कहीं ज्यादा फास्ट है। जो महज 13 सेकंड में 300km की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 350 kmph पर सीमित है। स्पीड में शानदार होने के साथ साथ यह कार लुक्स में भी शानदार है। इसके T शेपड कार्बन फ्रेम में कंपनी ने 120 kWh की बैटरी पैक को शामिल किया है, जो सिंगल चार्ज में 500किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करने में सक्षम है।
बता दें, पुराने Battista की तुलना में नए Annversario हाइपर जीटी मॉडल में कई खास फीचर्स को शामिल किया गया है। कीमत की बात करें तों बतिस्ता एनिवर्सिरियो हाइपर जीटी की कीमत 2.6 मिलियन डोलर यानी 21.16 करोड़ रुपये रखी गई है। जो पूरी तरह से मेड इन हैंड होगी। बता दें, इस कार की कुल 5 यूनिट बनाई जाएंगी। जो 3 कलर विकल्प Grigio Antonelliano, Bianco Sestriere, and signature Iconica Blu में उपलब्ध होगी।