फोर्स मोटर्स ने अपनी ऑफ रोड एसयूवी फोर्स गुरखा 27 सितंबर को भारत में लॉन्च कर दी है जिसका सीधा मुकाबला महिंद्रा थार के साथ होगा।

अगर आप भी एक ऑफ रोड एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं। तो किसी भी विकल्प को चुनने से पहले यहां जान लीजिए कि महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा के बीच कौन हो सकता है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन।

Force Gurkha: फोर्स गुरखा को कंपनी ने न सिर्फ आकर्षक डिजाइन दिया है बल्कि इसमें फीचर्स भी हाइटेक दिए गए हैं। गुरखा में कंपनी ने 2.6 लीटर क्षमता वाला बीएस6 डीजल इंजन दिया है।

यह इंजन 89 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मर्सिडीज जी 28 गियरबॉक्स दिया गया है।

फोर्स गुरखा के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट के साथ कनेक्ट होगा।

इसके अलावा सेंट्रल लॉकिंग, पावर विंडो, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कॉर्नरिंग लैंप, स्पीड सेंसिंग डोर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

जो ग्राहक इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं वो कंपनी की आधिकारिक साइट पर जाकर या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर गुरखा को बुक कर सकते हैं।

फोर्स गुरखा की बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट 25 हजार रुपये रखा गया है। कंपनी का कहना है कि वो 15 अक्टूबर से इस कार की डिलीवरी शुरू कर देगी। फोर्स गुरखा की शुरुआत कीमत 13.59 लाख रुपये है।

(ये भी पढ़ेंटॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)

Mahindra Thar: महिंद्रा थार अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग ऑफ रोड एसयूवी है जिसे कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस एसयूवी में कंपनी ने 2184 सीसी का डीजल इंजन दिया है।

जिसमें दो विकल्प दिए गए हैं। इसमें पहला इंजन 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन है जो 150 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

इसका दूसरा इंजन 2.2 लीटर क्षमता वाला डीजल इंजन है जो 130 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है।

इस एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट के साथ जोड़ा गया है।

इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा रिमूवेबल रूफ पैनल और वॉशेबल इंटीरियर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत 12.78 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 15.08 लाख रुपये हो जाती है।