Mahindra Thar : महिंद्रा की सबसे प्रसिद्व सवारी थार को कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिसे लेकर अब तक कयासे लगाए जा रहे थे कि कंपनी इसे फरवरी में आयोजित होने वाले 2020 ऑटो एक्सपो में आधिकारिक तौर पर पेश किया करेगी। हालांकि महिंद्रा ने इस बात को साफ कर दिया है कि नेक्सट जेनरेशन थार को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। यानी 2020 ऑटो एक्सपो में महिंद्रा की इस शाही सवारी की झलक देखने को नहीं मिलेगी।

2020 महिंद्रा थार के जिस मॉडल को रोड-टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है वह इसका soft-top वेरिएंट रहा है। बता दें, महिंद्रा थार का अपकमिंग मॉडल सॉफ्ट-टॉप और हार्ड-टॉप दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा, जिसके हार्ड-टॉप वेरिएंट पर फ्रंट-फेसिंग रियर सीट का भी विकल्प दिया जाएगा। नया मॉडल पहले से बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ मौजूदा मॉडल से अधिक आधुनिक लगेगा।

नई थार के डिजाइन में रेट्रो महिंद्रा Jeep cues की झलक दिखाई देती है, लेकिन इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, एलईडी टेल लैंप और मार्डन स्टाइलिंग दी जाएगी। इसके साथ ही नेक्सट जेनरेशन थार में इंटीग्रेटेड फॉग लैंप के साथ उपर की तरफ उठा हुआ फ्रंट बम्पर मिलता है। वहीं महिंद्रा नए थार को भी साइड-ओपनिंग रियर डोर और स्पेयर टायर माउंट के साथ पेश करेगी। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि कंपनी इसे कितने वैरिएंट में लॉनच करेगी। लेकिन उम्मीद है कि इसके टॉप ट्रिम्स में 18 इंच के एलॉय व्हील के साथ फीचर्स की लंबी सूची शामिल होगी।

नई थार का इंटीरियर पूरी तरह से नया होगा, जिसमें नए डैशबोर्ड लेआउट के साथ पहली बार एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। जसे ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा नई थार में रिवर्स कैमरा के लिए डिस्प्ले भी उपलब्ध होगा। सेफ्टी फीचर्स के मामले में नए थार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, पावर-फोल्डिंग विंग मिरर और एक बड़ा मल्टी-इंफो डिस्प्ले दिया जाएगा।

इंजन की बात करें तो नई थार में BS6 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलने की संभावना है जो ऑटोमैटिक स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम के साथ मिलेगा। यह इंजन 140hp की पावर उत्पन्न करेगा, जिसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलने की उम्मीद है। हालांकि इसके पेट्रोल इंजन को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है।