Mahindra Thar 5 Door Variant के लॉन्च को लेकर देश के ऑटो सेक्टर में काफी लंबे समय से खबरों का बाजार गर्म था लेकिन अब इस एसयूवी के 5 डोर वेरिएंट के जल्द लॉन्च होने पर मुहर लग चुकी है।
हाल ही में महिंद्रा थार के 5 डोर वेरिएंट को तमिलनाडु में चेन्नई के बाहरी इलाके में टेस्टिंग ड्राइव के दौरान स्पॉट किया गया है। स्पॉट की गई 5 डोर महिंद्रा के वीडियो में इस एसयूवी को पूरी तरह कवर किया था लेकिन इसके एक्सटीरियर की काफी हद तक जानकारी मिल रही है।
स्पॉट की गई महिंद्रा थार 5 डोर वेरिएंट छह या सात सीटों के विकल्प के साथ थ्री रो सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा इस महिंद्रा थार के इंटीरियर में भी कंपनी काफी परिवर्तन करने वाली है जिसमें कैप्टन सीट का विकल्प भी दिया जा सकता है।
मौजूदा महिंद्रा थार 3 डोर वाली है जिसको कंपनी ने 3,985 एमएम लंबा, 1820 एमएम चौड़ा और 1844 एमएम ऊंचा बनाया है और इसके साथ 2450 एमएम का व्हील बेस दिया गया है। लेकिन 5 डोर महिंद्रा थार की लंबाई को कंपनी बढ़ाएगी मगर इसकी ऊंचाई और चौड़ाई में किसी भी तरह का परिवर्तन किए जाने की संभावना नहीं है। साथ ही इसके व्हीलबेस को पहले से लंबा किया जाएगा।
Mahindra Thar 5 Door Variant Engine and Transmission
महिंद्रा थार 5 डोर वेरिएंट के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें मौजूदा थार वाला पेट्रोल और डीजल इंजन ही देने वाली है। इसका पहला इंजन 2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 150 पीएस की पावर और 320 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन 2.2 लीटर डीजल इंजन है जो 130 पीएस की पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इन दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की विकल्प दिया जाएगा। इसके अलावा इन दोनों इंजन के साथ 4X4 पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा।
Mahindra Thar 5 Door Variant Features
फीचर्स की बात करें तो इसमें मौजूदा थार वाले फीचर्स दिए जाएंगे जिसमें क्रूज कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड एसी, शामिल हैं लेकिन इसके साथ रियर सीटों पर एसी वेंट, रियर सीटों के लिए 12 वोल्ट का यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रिकलाइनिंग रियर सीट्स, जैसे फीचर्स को जोड़ा जा सकता है।
Mahindra Thar 5 Door Variant Safety Features
महिंद्रा थार 5 डोर वेरिएंट में मिले वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री व्यू कैमरा, वॉयस कमांड, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिग डोर लॉक्स जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।
Mahindra Thar 5 Door Variant Rivals
लॉन्च होने के बाद इस 5 डोर वाली महिंद्रा थार का मुकाबला, फोर्स गुरखा, मारुति जिम्नी, जैसी ऑफ रोड एसयूवी के साथ होना तय है।
Mahindra Thar 5 Door Variant launch Date
महिंद्रा ने अभी तक अपनी 5 डोर वाली महिंद्रा थार के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन टेस्टिंग ड्राइव के दौरान इसे स्पॉट किए जाने के बाद माना जा रहा है कि कंपनी इस 5 डोर वेरिएंट को दिवाली के आसपास लॉन्च कर सकती है।