Mahindra ने अपनी पॉपुलर ऑफ रोड एसयूवी महिंद्रा थार (Mahindra Thar) का सस्ता वेरिएंट महिंद्रा थार आरडब्ल्यूडी (Mahindra Thar 4X2 RWD) मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसे 2 व्हील ड्राइव के साथ पेश किया गया है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई है।
अगर आप भी कम कीमत वाली महिंद्रा थार आरडब्ल्यूडी (Mahindra Thar 4X2 RWD) को पसंद करते हैं तो यहां जान लीजिए इस एसयूवी को खरीदने के कैश पेमेंट और फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल।
Mahindra Thar 4X2 RWD Price
महिंद्रा थार आरडब्ल्यूडी की शुरुआती कीमत 9,99,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। यह कीमत ऑन रोड होने के बाद 11,38,430 रुपये हो जाती है।
Mahindra Thar 4X2 RWD On Road Price
महिंद्रा थार के इस सस्ते वेरिएंट को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपके पास 11.38 लाख रुपये का बजट होना जरूरी है। अगर आपके पास इतनी रकम नहीं है या इतना बड़ा अमाउंट एक साथ खर्च करना नहीं चाहते हैं तो आप यहां बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए इस एसयूवी को 1 लाख रुपये देकर भी घर ले जा सकते हैं।
Mahindra Thar 4X2 RWD Finance Plan
अगर आपके पास 1 लाख रुपये का बजट है तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस एसयूवी के लिए 9.8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 10,38,430 रुपये का लोन दे सकता है।
महिंद्रा थार पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित की गई 5 साल की अवधि के दौरान हर महीने 21,962 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए Mahindra Thar 4X2 RWD के इंजन, माइलेज और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल।
Mahindra Thar 4X2 RWD Engine and Transmission
महिंद्रा थार 2 व्हील ड्राइव में कंपनी ने 1497 सीसी का इंजन लगाया है जिसके मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। यह इंजन 116.93 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Mahindra Thar 4X2 RWD Features
कम बजट वाली महिंद्रा थार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक कंट्रोल्ड एसी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, हार्ड टॉप रूफ पैनल, हैलोजन लाइट्स जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Mahindra Thar 4X2 RWD Safety Features
इस ऑफ रोड एसयूवी में कंपनी ने फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग्स, ईबीडी, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, हिल डिसेंट कंट्रोल, फ्रंट सीट बेल्ड रिमाइंड जैसे फीचर्स दिए हैं।