Mahindra ने अपनी ऑफ रोड एसयूवी महिंद्रा थार (Off Road SUV Mahindra Thar) का सस्ता वेरिएंट महिंद्रा थार 2 व्हील ड्राइव (Mahindra Thar 2 RWD) लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी को कंपनी ने कई बदलावों के साथ पेश किया है जिसमें नए कलर ऑप्शन, नया पावरट्रेन और फीचर्स शामिल हैं।
Mahindra Thar 2WD Variants
कंपनी ने सस्ती थार को तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। पहला वेरिएंट MT AX(O)(Diesel), दूसरा वेरिएंट MT LX (Diesel) और तीसरा वेरिएंट AT LX (Petrol) है।
Mahindra Thar 2WD Price
महिंद्रा थार 2 व्हील ड्राइव को कंपनी ने 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 13.49 लाख रुपये हो जाती है। ग्राहक इस एसयूवी की बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी डीलरशिप पर जाकर भी इसे बुक किया जा सकता है।
Mahindra Thar 2WD Color Option
महिंद्रा थार 2डब्ल्यू को कंपनी ने दो नए कलर में पेश किया है जिसमें पहला कलर ब्लेजिंग ब्रॉन्ज (Blazing Bronze)और दूसरा कलर एवरेस्ट व्हाइट (Everest White) ये दोनों ही कलर मौजूदा थार में नहीं मिलते हैं।
Mahindra Thar 2WD Engine and Transmission
महिंद्रा ने एंट्री लेवल थार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प दिया है। पहला इंजन 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 152 एचपी की पावर और 320 एनएम का टार्क पैदा करता है। तो दूसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 117 एचपी की पावर और और 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
Mahindra Thar 2WD Features
फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूजर कंट्रोल, हैलोजन लाइट्स, इलेक्ट्रिक कंट्रोल्ड एसी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और रिमूवेबल रूफ पैनल के बजाय हार्ड टॉप रूफ पैनल को दिया है।
Mahindra Thar 2WD Safety Features
महिंद्रा थार 2 व्हील ड्राइव में कंपनी ने फ्रंट में डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स को दिया है।
Mahindra Thar 2WD Rivals
महिंद्रा थार के सस्ते वेरिएंट का सीधा मुकाबला इस सेगमेंट में जल्द लॉन्च होने वाली मारुति जिम्नी 5 डोर और मौजूदा फोर्स गुरखा के साथ होना है।