2020 Mahindra Scorpio: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की एसयूवी Scorpio अपने सेगमेंट की लीडर रही है, जो सड़कों पर अपने दमदार स्टाइल के चलते अलग ही पहचान बनाती है। Scorpio को भारतीय मार्केट में 2002 में लॉन्च किया गया था। जो इस समय अपनी तीसरी पीढ़ी पर है। बता दें, कंपनी Scorpio के 4th जेनरेशन पर काम कर रही है। जिसे कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

2020 Mahindra Scorpio को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसमें फ्रेश लैडर फ्रेम चेसिस का उपयोग किया गया है। वहीं इस चेसिस​ का प्रयोग अपकमिंग Thar में भी किया गया है। नई Scorpio में मल्टी स्लेटेड वर्टिकल ग्रिल, बड़ा बंपर, स्लिमर प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, नए फॉग लैंप के साथ नया बोनेट दिया जाएगा।

2020 महिंद्रा स्कॉर्पियो को महिंद्रा के नार्थ तकनीक सेंटर की अवधारणा से तैयार किया गया है। इसलिए इसमें कुछ अमेरिकी एसयूवी स्टाइल देखने को मिल सकता है। हालांकि इसे चेन्नई में महिंद्रा रिसर्च वैली में बनाया जाएगा। जो पूरी तरह से एक भारतीय एसयूवी होगी। 2020 Mahindra Scorpio को कंपनी ने नए सुरक्षा मानदंडों के अनुसार तैयार किया है, जो Global NCAP  क्रैश टेस्ट में कम से कम तीन स्टार स्कोर करेगी।

इंजन विकल्पो की बात करें तो 2020 महिंद्रा स्कॉर्पियो 2.0-लीटर BS6 डीजल इंजन से लैस होगी। यह इंजन लगभग 170bhp की पावर और 400nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इस इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प दे सकती है। बता दें, इसी 2.0-लीटर इंजन का प्रयोग नेक्सट जेनरेशन Thar और Xuv500 में किया जाएगा।

2020 Mahindra Scorpio के फीचर्स काफी अपमार्केट और प्रीमियम होंगे। इसके इंटीरियर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, हिल डिसेंट कंट्रोल, एबीएस और ईबीडी, एयरबैग जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। वहीं इसके टॉप वेरिएंट में सनरूफ, लेदर सीट, क्लाइमेट कंट्रोल और अन्य प्रीमियम फीचर्स का विकल्प भी दिया जा सकता है। कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 10 लाख रुपये से आस-पास हो सकती हैं, बता दें, वर्तमान में महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।