Mahindra Scorpio N Price Hike: महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी स्कोर्पियो एन की कीमत में इजाफा कर दिया है। इस एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी के बाद ग्राहकों को इस एसयूवी को खरीदने के लिए 15 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक ज्यादा खर्च करने होंगे।

Mahindra Scorpio N की कीमतों में हुई बढ़ोतरी इसके अलग अलग वेरिएंट पर अलग अलग की गई है। यहां जान लीजिए महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के किस वेरिएंट को खरीदने के लिए कितने रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।

Mahindra Scorpio N किस वेरिएंट पर कितनी बढ़ी कीमत

NoMahindra Scorpio N Variant New Price (in Lakh)Old Price (in Lakh)Price Hike Hike Percentage
1Z2 MT E7s 12.74 11.99 75,0006.26
2 Z4 MT E 7s13.24 12.49 75,0006.00
3Z4 MT 7s14.24 13.4975,0005.56
4Z4 MT E 7s14.7413.9975,0005.36
5Z4 AT 7s16.20 15.45 75,0004.85
6Z8 MT 7s17.64 16.9975,0004.85
7Z8 AT 7s 19.6018.9565,0003.83
8Z8 L MT 7s19.5418.99 55,0002.90
9Z8 L MT 6s19.7419.1955,0002.87
10Z8 L AT E 7s21.1020.9515,000.72
11Z8 L AT 6s21.30 21.15 15,000 0.71
Mahindra Scorpio N Price Hike Full Details

Mahindra Scorpio N में मिलते हैं दो इंजन

महिंद्रा ने इस एसयूवी में दो इंजन का विकल्प दिया है। पहला इंजन 2.2 लीटर डीजल इंजन है जो 132 पीएस की पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 203 पीएस की पावर और 380 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

Mahindra Scorpio N के ये हैं फीचर्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट और रियर कैमरा, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल पैन सनरूफ, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Mahindra Scorpio N सेफ्टी के लिए ये फीचर्स भी हैं मौजूद

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में छह एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया गया है।