Auto Expo 2023 ऑटो शो 11 जनवरी से 18 जनवरी तक चलेगा जिसमें शुरुआती दो दिन मीडिया और बिजनेस क्लास के लिए आरक्षित थे जिसके बाद आधिकारिक रूप से आम जनता के लिए एंट्री को 13 जनवरी से खोल दिया गया है। अगर आप इस ऑटो एक्सपो 2023 में जाना चाहते हैं या प्लान कर रहे हैं तो आप यहां जान लीजिए ऑटो एक्सपो के टिकट की कीमत से लेकर बुकिंग, सड़क और मैट्रो रूट के साथ एंट्री टाइमिंग की हर छोटी बड़ी डिटेल।
Auto Expo 2023 कहां से मिलेगा टिकट
ऑटो एक्सपो 2023 के टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदे जा सकते हैं। ऑटो एक्सपो टिकट ऑनलाइन खरीदने के लिए आपको बुक माय शो वेबसाइट पर जाना होगा जिसके बाद जिस दिन विजिट करना चाहते हैं उस दिन की टिकट खरीद सकते हैं।
ऑटो एक्सपो 2023 टिकट ऑफलाइन खरीदने के लिए आपको प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन के अलावा ऑटो एक्सपो के पार्किंग एरिया में बने काउंटर से टिकट को खरीद सकते हैं।
Auto Expo 2023 टिकट की कीमत क्या है
ऑटो एक्सपो के टिकट की कीमत दिन के हिसाब से अलग अलग तय की गई है। 13 जनवरी को टिकट की कीमत 750 रुपये, 14 और 15 जनवरी को टिकट की कीमत 475 रुपये और 16,17, और 18 जनवरी को टिकट की कीमत 350 रुपये तय की गई है।
Auto Expo 2023 इन लोगों का नहीं लगेगा टिकट
अगर आप ऑटो एक्सपो 2023 में परिवार के साथ जाना चाहते हैं तो जान लें कि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का प्रवेश निशुल्क है। लेकिन 5 वर्ष से ऊपर के सभी बच्चों के लिए टिकट अनिवार्य है।
Auto Expo 2023 किस गेट से होगी एंट्री
ऑटो एक्सपो 2023 में आने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए अलग अलग गेट से एंट्री का इंतजाम किया गया है ताकि किसी एक प्वाइंट पर भीड़ जमा न हो सके। ऑटो एक्सपो में एंट्री के लिए गेट नं दो, गेट नं 3, गेट नं 4, गेट नं 5 और गेट नं 6 से ही आम जनता को प्रवेश की अनुमति मिलेगी।
Auto Expo 2023 में एंट्री की टाइमिंग क्या है
टिकट की तरह की एक्सपो में एंट्री की टाइमिंग और क्लोजिंग टाइम को भी अलग अलग तय किया गया है। 13 जनवरी को ऑटो एक्सपो में एंट्री 11 बजे से शुरू होगी। 14 और 15 जनवरी को एंट्री का टाइम सुबह 11 बजे और क्लोजिंग टाइम रात 8 बजे का रखा गया है। 16,17 और 18 जनवरी को एक्सपो में एंट्री सुबह 11 बजे होगी और क्लोजिंग 6 बजे रखी गई है।
Auto Expo 2023 पार्किंग का यहां मिलेगा स्पेस
अगर आप अपने वाहन से ऑटो एक्सपो 2023 जाना चाहते हैं तो आयोजकों की तरफ से कार और बाइक की पार्किंग का इंतजाम एक्सपो मार्ट के पास नॉलेज पार्क सर्कल बन बनाई गई पार्किंग में किया गया है।
Auto Expo 2023 में जाने का रूट क्या है
अगर आप ऑटो एक्सपो 2023 में दिल्ली मेट्रो से आ रहे हैं तो यहां सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन नॉलेज पार्क ।। (Knowledge Park ।।) और जेपी ग्रीन्स (Jaypee Greens)हैं। वहां से आप बैटरी रिक्शा के जरिए या पैदल चलते हुए एक्सपो तक पहुंच सकते हैं। अगर आप अपने व्हीकल से आ रहे हैं लेकिन रास्ते की जानकारी नहीं है तो आप गूगल मैप पर इंडिया एक्सपो ग्रेटर नोएडा लोकेशन डालकर आसानी से यहां पहुंच सकते हैं।
Auto Expo 2023 में इन चीजों ले जाना है मना
ऑटो एक्सपो 2023 में जाने वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। एक्सपो में फूट आइडम और ड्रिंक्स को ले जाने पर पाबंदी है अगर आप अपने साथ कुछ खाने का पीने का सामान ले जा रहे हैं तो वो गेट पर ही निकलवा दिया जाएगा।
ऑटो एक्सपो में पालतू जानवर, हथियार या किसी भी तरह का ज्वलनशील पदार्थ ले जाने पर पूरी तरह पाबंदी है। अगर आप इनमें से किसी के भी साथ जाते हैं तो आपको एंट्री नहीं मिलेगी।