अगर आप इस महीने नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले जान लीजिए की देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी चुनिंदा कारों पर 2.55 लाख रुपये तक की छूट दे रही है।
कंपनी द्वारा दिए जा रहे डिस्काउंट महिंद्रा स्कॉर्पियो, एक्सयूवी 500, एक्सयूवी 300 और बोलेरो जैसी कारों पर लागू हैं। लेकिन दिए जा रहे डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट के साथ, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ अन्य लाभ को भी शामिल किया गया है।
Mahindra XUV500: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा की इस एक्सयूवी 500 को खरीदने पर कंपनी 1.79 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। जिसके साथ 50 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 6500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20 हजार रुपये की एक्सेसीरिज का लाभ दिया जा रहा है।
Mahindra Scorpio: महिंद्रा स्कॉर्पियो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है। जिसपर कंपनी 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 17 हजार रुपये तक एक्सेसीरिज का लाभ दिया जा रहा है।
Mahindra Marazzo: महिंद्रा मराजो पर कंपनी 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है जिसके साथ 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5200 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
Mahindra XUV 300: एक्सयूवी 300 पर महिंद्रा की 10,480 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। जिसके साथ 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा 5 हजार रुपये का एक्सेसीरिज का लाभ भी दिया जाएगा। (ये भी पढ़ें– 6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)
Mahindra Bolero: महिंद्रा बोलेरो को भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में खासा पसंद किया जाता है। इस एसयूवी पर कंपनी 3500 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। जिसके साथ 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन तमाम डिस्काउंट के बाद कंपनी इस एसयूवी पर चौथे साल की कॉम्पलीमेंट्री वारंटी भी दे रही है।
आवश्यक सूचना: महिंद्रा कारों पर बताए गए डिस्काउंट को मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर बताया गया है। कंपनी द्वारा दिया जाने वाला डिस्काउंट अलग-अलग शहरों के हिसाब से अलग अलग हो सकता है।
अगर आप भी इन डिस्काउंट के साथ महिंद्रा कार खरीदना चाहते हैं तो उससे पहले आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए संपर्क सूत्र से संपर्क कर ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं।