फेस्टिव सीजन के बाद अब तमाम वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी कारों पर ईयर एंड डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है जिसमें होंडा और हुंडई के बाद नया नाम जुड़ गया है महिंद्रा एंड महिंद्रा।
महिंद्रा अपनी पांच चुनिंदा कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है जो 81 हजार रुपये तक बनता है कंपनी की तरफ से दिये जा रहे इस डिस्काउंट में कैश डिस्काउं के अलावा एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सेसरीज के साथ अन्य लाभ शामिल किए गए हैं।
महिंद्रा का ये डिस्काउंट 31 दिसंबर 2021 तक मान्य है लेकिन ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर कंपनी इसे आगे भी जारी कर सकती है अगर आप भी एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लें कि महिंद्रा की किस एसयूवी पर कितना डिस्काउंट मिलने वाला है।
Mahindra Alturas: महिंद्रा अल्टुरस जी4 अपनी कंपनी की एक प्रीमियम एसयूवी है जिसपर कंपनी 81 हजार रुपये तक का डिस्काउंट और लाभ दे रही है।
इस एसयूवी पर मिलने वाले ऑफर में कंपनी 50 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। जिसके साथ दिया जा रहा है 11,500 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20 हजार रुपये तक का अन्य लाभ, महिंद्रा अल्टुरस जी4 की शुरुआती कीमत 28.77 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 31.77 लाख रुपये हो जाती है।
Mahindra XUV300: महिंद्रा एक्सयूवी 300 को कंपनी ने हाल ही में नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किया है जिसपर कंपनी 69,002 रुपये तक का डिस्काउंट और अन्य लाभ दे रही है।
इस कार पर मिलने वाले ऑफर में महिंद्रा 30,002 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है जिसके साथ 25 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 4,500 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जाएगा।
इसके अलावा कंपनी इस एसयूवी पर 10 हजार रुपये तक के अन्य लाभ की पेशकश भी कर रही है महिंद्रा एक्सयूवी 300 की शुरुआती कीमत 7.95 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 13.46 लाख रुपये हो जाती है।
Mahindra Marazzo: महिंद्रा मराजो एक पॉपुलर 7 सीटर एमपीवी है जिसपर कंपनी 40,200 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है इस एमपीवी पर मिलने वाले ऑफर में कंपनी 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है।
जिसके साथ 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,200 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है महिंद्रा मराजो की शुरुआती कीमत 12.42 लाख रुपये हो जो टॉप वेरिएंट में 14.57 लाख रुपये हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
Mahindra KUV100 NXT: महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी एक माइक्रो एसयूवी है जिसे इसके स्पोर्टी डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है कंपनी इस एसयूवी पर 61,055 रुपये तक के डिस्काउंट और अन्य लाभ दे रही है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
कंपनी द्वारा दिए जा रहे डिस्काउंट में 38,055 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके साथ 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है महिन्द्रा केयूवी100 एनएक्सटी की शुरुआती कीमत 6.08 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 7.74 लाख रुपये हो जाती है।
Mahindra Scorpio: महिंद्रा स्कॉर्पियो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में गिनी जाती है जिसपर कंपनी 34 हजार रुपये तक का डिस्काउंट पेश कर रही है।
कंपनी द्वारा जारी इस डिस्काउंट में 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है जिसके साथ 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15 हजार रुपये तक के अन्य लाभ शामिल हैं महिंद्रा स्कॉर्पियो की शुरुआती कीमत 12.77 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 17.61 लाख रुपये हो जाती है।