देश में चल रहे फेस्टिव सीजन में वाहन निर्माता कंपनियां अपनी कारों की सेल बढ़ाने के लिए उन पर आकर्षक डिस्काउंट और फाइनेंस स्कीम दे रही हैं।
जिसमें नया नाम जुड़ा है देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा का जो अपनी चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट दे रही है लेकिन हम यहां महिंद्रा की उस कार की बात कर रहे हैं जिस पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
महिंद्रा जिस कार पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है वो है महिंद्रा अल्टुरस जी4 एसयूवी जिसपर कंपनी 81,500 रुपये तक का डिस्काउंट और दूसरे लाभ दे रही है।
इस डिस्काउंट में 50 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है जिसके साथ 11,500 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20 हजार रुपये तक का अतिरिक्त लाभ शामिल है।
महिंद्रा द्वारा दिये जा रहे इस डिस्काउंट की अंतिम अवधि 31 अक्टूबर है लेकिन ग्राहकों की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
अगर आप भी इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो इस पर मिल रहे डिस्काउंट के बाद जान लें इसकी कीमत से लेकर फीचर्स और माइलेज से स्पेसिफिकेशन तक की पूरी डिटेल।
महिंद्रा अल्टुरस जी4 अपनी कंपनी की एक प्रीमियम एसयूवी है जिसे कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। इस एसयूवी में कंपनी ने 2157 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन दिया है जो कि एक 2.2 लीटर क्षमता वाला डीजल इंजन है।
(ये भी पढ़ें– टॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
यह इंजन 180 पीएस की पावर और 420 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 7 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें प्रीमियम सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 8 तरह से एडजस्ट हो सकने वाली ड्राइवर सीट दी गई है।
इसके अलावा कार में एबीएस, ईबीडी आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर और फ्रंट सीट पर ड्यूल एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस एसयूवी की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 12.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
इसकी शुरुआती कीमत 28.77 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 31.77 लाख रुपये हो जाती है। आपको बताते चलें कि महिंद्रा इस एसयूवी के अलावा अपनी केयूवी 100, महिंद्रा बोलेरो, महिंद्रा स्कॉर्पियो, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और महिंद्रा मराजो जैसी कारों पर भी आकर्षक डिस्काउंट दे रही है।