भारत में महिंद्रा की जिस एसयूवी का बहुत बेसब्री के  इंतजार किया जा रहा था आखिरकार कंपनी ने उस XUV700 से पर्दा उठाते हुए इसको शनिवार 14 अगस्त के दिन तमिलनाडु में लॉन्च किया है।

महिंद्रा ने लॉन्च के वक्त इस कार की दो तस्वीरों को साझा किया है। जिसमें ये कार दो रंगों में दिखाई दी है। जिसमें पहला रंग ब्लू और दूसरा रंग ब्लैक है। कंपनी जल्द ही इसको पूरे भारत की डीलरशिप पर पहुंचाएगी।

इस एक्सयूवी 700 के इंजन और पावर की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प दिए हैं। इस कार के पेट्रोल इंजन की बात की जाए दो यह एक 2.0 लीटर का इंजन है जो टर्बो मोटर के साथ दिया जा रहा है। यहइंजन 200 बीएचपी की पावर जनरेट कर सकता है।

इसके डीजल इंजन की बात की जाए तो यह एक 2.2 लीटर टर्बो इंजन है जो 185 बीएचपी की पावर जनरेट कर सकता है। कंपनी दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दे रही है। जिसके साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया जाएगा।

एक्सयूवी 700 के फीचर्स की बात की ज ए तो इस कार में महिंद्रा ने लेटेस्ट फीचर्स और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। जिसमें एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, सोनी का 3डी साउंड सिस्टमट, एंबियंट लाइटिंग, डुअल जोन ऑटोमैटिक एसी, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, केबिन एयर फिल्टर, क्रूज कंट्रोल, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

(ये भी पढ़ें6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)

इस कार की कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि इस कार की कीमत 12 लाख से लेकर 15 के बीच रहने वाली है।

भारत में लॉन्च हो चुकी इस कार का सीधा मुकाबला हुंडई अल्काजार के साथ होता दिखाई पड़ रहा है। हुंडी अल्काजार भी एक नई एसयूवी है जिसको हुंडई ने हाल ही में लॉन्च किया है।

अल्काजार हुंडई की एक प्रीमियम एसयूवी है जिसोक कंपनी ने आठ वेरिएंट में लॉन्च किया है। हुंडई ने इस कार को दो इंजन विकल्पों के साथ मार्केट में उतारा है। इस कार की शुरुआती कीमत 16.30 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 20.14 लाख रुपये हो जाती है। फीचर्स और कीमत के मामले में ये कार महिंद्रा एक्सयूवी को टक्कर देती दिखाई पड़ रही है।