Mahindra Supro Ambulance: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारत में अपनी BS6 Supro Ambulance को कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए तैयार कर दिया है। कंपनी ने सुप्रो एम्बुलेंस को बीएस6 कंम्पलाइंट कर 6.94 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर दिया है। बता दें, सुप्रो को कंपनी ने दो वैरिएंट LX और ZX में पेश किया है। वहीं कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार को कोरोना से जंग में मदद के लिए 12 महिंद्रा सुप्रो एम्बुलेंस भेंट भी की है।

एम्बुलेंस को भेट में मिलने के बाद महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे ने ट्वीट कर महिंद्रा के सीईओ आनंद महिंद्रा और एमडी पवन गोयनका को धन्यवाद दिया है, और इन वाहनों को अब बीएमसी को सौंप दिया गया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि आनंद महिंद्रा ने इन विशेष एम्बुलेंस की तुरंत व्यवस्था कर दी, इस सहयोग के लिए वे उनके आभारी हैं।

महिंद्रा का कहना है कि सुप्रो एम्बुलेंस को फोल्डेबल स्ट्रेचर कम ट्रॉली, मेडिकल किट बॉक्स, ऑक्सीजन सिलेंडर, आग बुझाने के यंत्र के साथ इंटरनल लाइट जैसी सुविधाएं दी गई हैं। बता दें, महाराष्ट्र में फाॅर्स मोटर्स भी अपने वाहनों की मदद से कई शहरों, बस्तियों और गांवों में मोबाइल डिस्पेंसरी से काम कर रही रही है। जिनमें कोरोना टेस्टिंग की सुविधा दी गई है, जिससे कोरोना संक्रमितों का पता लगाया जा रहा है।

वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में इस तरह की कुल 50 मोबाइल डिस्पेंसरी वाहन का इस्तेमल किया जा रहा है, जो प्रतिदिन 2,500 लोगों की टेस्टिंग कर रहे हैं। सुप्रो एम्बुलेंस में महिंद्रा के DI इंजन का प्रयोग किया गया है, जो 47hp की पावर और 100 Nm का टॉर्क जेनरेट करता देता है। इसके साथ ही इसके अंदर भी काफी जगह मिलती है। यह वैन 19 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। जिसके चलते लोग इसे व्यावसाय के लिए काफी पसंद करते हैं।