कार सेक्टर के एसयूवी सेगमेंट में आने वाली माइक्रो एसयूवी की डिमांड देश में तेजी से बढ़ रही है जिसकी बड़ी वजह है इन माइक्रो एसयूवी कारों का कम कीमत में बड़ी एसयूवी वाले फीचर्स और डिजाइन के साथ आना।

माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में मौजूद कारों में से एक है महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी जो अपनी कम कीमत के अलावा अपने डिजाइन, फीचर्स और माइलेज के लिए पसंद की जाती है।

यहां हम बात कर रहे हैं महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी के टॉप मॉडल के बारे में जिसकी शुरुआती कीमत 7,84,034 रुपये है और ऑन रोड होने के बाद ये कीमत 8,76,356 रुपये हो जाती है।

अगर आप इस 6 सीटर माइक्रो एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इसे खरीदने के आसान डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान के साथ इस एसयूवी की कंप्लीट डिटेल।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस एसूयवी को खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक आपको 7,88,356 रुपये का लोन देगा। लोन मिलने के बाद आपको 88,000 रुपये बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करने होंगे और उसके बाद हर महीने 16,673 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी टॉप मॉडल पर दिए जा रहे लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 60 महीने की अवधि तय की है जिसके दौरान बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

फाइनेंस प्लान के तहत मिलने वाले इस लोन, डाउन पेमेंट, ईएमआई और ब्याज दरों की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस एसयूवी के इंजन से लेकर माइलेज तक की कंप्लीट डिटेल।

महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी में 1198 सीसी का तीन सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है। यह इंजन 82 बीएचपी की पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये माइक्रो एसयूवी 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, जैसे फीचर्स को दिया गया है।