कार सेक्टर के एसयूवी सेगमेंट में हाल के दिनों में माइक्रो एसयूवी की डिमांड में काफी तेजी आई है जिसके चलते वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी माइक्रो एसयूवी को लॉन्च करना शुरू कर दिया है।
अगर आप भी कम बजट में एक अच्छे डिजाइन, फीचर्स और माइलेज वाली माइक्रो एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं इस सेगमेंट की उस पॉपुलर एसयूवी के बारे में जो आपके कम बजट में फिट हो सकती है।
यहां हम बात कर रहे हैं महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी के बारे में जो अपनी कीमत, स्टाइलिश डिजाइन, फीचर्स और माइलेज को लेकर पसंद की जाती है। इस एसयूवी के जी 80 के2 बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6,17,834 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 6,95,995 रुपये हो जाती है।
अगर आप इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं बिना 6 लाख रुपये एक साथ खर्चे आसान फाइनेंस प्लान के जरिए इसे खरीदने की पूरी डिटेल।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो बैंक आपको 6,25,995 रुपये का लोन देगा। लोन मिलने के बाद आपको 70,000 रुपये बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट देने होंगे और उसके बाद 13,239 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी पर मिलने वाले लोन को भरने के लिए बैंक की तरफ से 5 वर्ष का समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान बैंक दिए गए लोन अमाउंट पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
(ये भी पढ़ें– मात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)
फाइनेंस प्लान के तहत मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई की पूरी डिटेल जानने के बाद आप जान लें इस महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी माइक्रो एसयूवी की पूरी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1198 सीसी का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 82 बीएचपी की पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह एसूयवी 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ और ऑक्स कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो एंड कॉलिंग कंट्रोल, हाइड एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया गया है।