Mahindra and Mahindra के चेयरमैन Anand Mahindra सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अनोखी चीजों को शेयर भी करते हैं। जिसमें हम बात कर रहे हैं उस ट्रक के बारे में जिसे देखने के बाद आनंद महिंद्रा ने उसके मालिक से मिलने की इच्छा जताई है।

आनंद महिंद्रा ने 25 सितंबर को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने एक ऐसे ट्रक का वीडियो पोस्ट किया है जो एक चलता फिरता मैरिज होम है। दरअसल, आनंद महिंद्रा ने जिस ट्रक का वीडियो शेयर किया है वो एक पोर्टेबल मैरिज होम है जिसमें 200 लोगों तक का प्रोग्राम आसानी से आयोजित किया जा सकता है।

इस चलते फिरते मैरिज हॉल का वीडियो देखने के बाद उत्साहित और आश्चर्यचकित आनंद महिंद्रा ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ” मैं उस इंसान से मिलना चाहता हूं जिसने इसका अवधारणा और डिजाइन तैयार किया है। बहुत क्रिएटिव और विचारशील। यह रिमोट एरिया में मैरिज हॉल की सुविधा प्रदान करेगा बल्कि यह इको फ्रेंडली भी है और भारत जैसे भारी जनसंख्या वाले देश में इसे स्थाई जगह की भी जरूरत नहीं है”

आनंद महिंद्रा द्वारा ट्विटर पर ये 1.58 सेकेंड का वीडियो शेयर किए जाने के बाद खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 22 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं तो करीब 3 हजार लोग रिट्वीट कर चुके हैं। इसके साथ लगभग 400 लोगों ने इस पोस्ट पर इस पोर्टेबल मैरिज हॉल के बारे में कमेंट भी किया है।

आनंद महिंद्रा ने जिस ट्रक का वीडियो शेयर किया है वो एक शिपिंग कंटेनर पर बनाया गया पोर्टेबल पार्टी हॉल है। इस शिपिंग कनेंनर की लंबाई 40 फिट है जो पूरी तरह खुलने के बाद 1200 स्क्वायर फीट की जगह को कवर करता है। पूरा खुलने के बाद इस पोर्टेबल मैरिज हॉल की चौड़ाई लगभग 30 फीट बढ़ जाती है।

इस 1 मिनट 58 सेकेंड के वीडियो में कंटेनर खुलता है जिसके कई हिस्सों को बारी बारी खोला जाता है। ये सभी हिस्से खुलने के बाद असेंबल किए जाते हैं और असेंबल होने के बाद ये एक छोटे पार्टी हॉल में तब्दील हो जाता है जिसमें पीवीसी पैनल का काम किया गया है और इसमें एसी भी लगाए गए हैं। जिसके बाद  इस पार्टी हॉल में मेहमानों के लिए कुर्सियां डाली जाती हैं और उसके बाद  इसमें विवाह का आयोजन होता है।

आनंद महिंद्रा के शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके इस पोर्टेबल मैरिज हॉल को जो भी देख रहा है इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा। अगर आपने अभी तक ये वीडियो नहीं देखी है तो बिना देर किए देख डालें।