Mahindra Electric Scooter: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra घरेलु बाजार में टू व्हीलर सेग्मेंट एक इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के अनुसार ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी की लोकप्रिय मॉडल Gusto पर आधारित होगी। Gusto कंपनी की तरफ से बेचे वाले वाहनों में से बेस्ट सेलिंग स्कूटर रही है, फिलहाल इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है।
ऐसी खबर है कि कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगले साल फरवरी महीने में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 से पहले पेश कर सकती है। इस स्कूटर की खरीद पर आपको फेम 2 स्कीम का भी बखूबी लाभ मिलेगा। हालांकि लांच से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ कहना मुश्किल है, लेकिन जानकारों का मानना है कि इसकी कीमत 80,000 रुपये तक हो सकती है।
हालांकि इस स्कूटर के नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। उम्मीद है कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kW की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल करेगी। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 55 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक होगी। इसके अलावा ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगा।
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। Bajaj Auto भी लंबे समय के बाद अपने मशहूर स्कूटर Chetak को नए इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने जा रहा है। इसे भी अगले महीने जनवरी में लांच किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 95 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगा। इसकी बुकिंग जनवरी के पहले सप्ताह से शुरु की जा सकती है।