Mahindra eKUV 100 Electric Price & Features: इस बार का ऑटो एक्सपो कई मायनों में बेहद ही खास है, जैसा कि हमने पूर्व में आपको बताया था कि इस बार का Auto Expo पूरी तरह से इलेक्ट्रिफाई होगा। तो इसकी शानदार शुरुआत हो चुकी है। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra ने आज इस भव्य आयोजन में अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी eKUV100 को लांच किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत महज 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तय की है।
बता दें कि, कंपनी ने पहली बार eKUV100 के कॉन्सेप्ट वर्जन को बीते ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया था। इसके बाद पहली बार इसके प्रोडक्शन वर्जन को पेश किया गया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से सजी इस एसयूवी का इंतजार देश को लंबे समय से था। महिंद्रा ने पहले ही इस बात की घोषणा की थी कि, वो देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV को लांच करेगा, और कंपनी ने अपना वायदा पूरा किया।
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि eKUV100 के इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत अपने पेट्रोल मॉडल के मुकाबले महज 23,000 रुपये ज्यादा है। कंपनी ने इस एसयूवी में अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीक का प्रयोग किया है और ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली तीसरी इलेक्ट्रिक वाहन है। इससे पहले कंपनी बाजार में Verito और Reva को पेश कर चुकी है।
बैटरी और ड्राइविंग रेंज: जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस एसयूवी में 40 kW की क्षमता का इलेकट्रिक मोटर प्रयोग किया है जो कि (54 हॉर्सपावर) की पावर और 120 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। इतना ही नहीं इसकी चार्जिंग भी काफी फास्ट है, ये महज 55 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसमें 15.9 kWh की क्षमता का बैटरी पैक प्रयोग किया गया है।