Mahindra eKUV100 Electric SUV: देश की प्रमुख एसयूवी निर्माता Mahindra घरेलु बाजार में अपनी लोकप्रिय SUV KUV100 के नए इलेक्ट्रिक अवतार को पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया है कि नई eKUV100 इलेक्ट्रिक को आगली तिमाही तक लांच कर दिया जाएगा।
बता दें कि इस मॉडल को कंपनी ने पहली बार बीते ऑटो एक्सपो 2018 में प्रदर्शित किया था। कंपनी के प्रबंध निदेशक और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) पवन गोयनका ने मीडिया को जानकारी दी है कि, नई eKUV100 इलेक्ट्रिक को इस साल अप्रैल और जून के बीच लांच किया जा सकता है। सबसे खास बात ये है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 9 लाख रुपये से कम होगी।
Mahindra eKUV100 देखने में मौजूदा SUV की ही तरह होगी, लेकिन इसके मैकेनिज्म में कंपनी कुछ बदलाव करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसमें नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल प्रयोग किया जा सकता है। इसके अलावा इसके इंटीरियर मौजूदा मॉडल जैसा ही रहेगा। लेकिन कंपनी इसमें नए बड़े साइज का इन्फोटेंमेंट सिस्टम का प्रयोग कर सकती है।
क्या होगी पावर: जानकारी के अनुसार कंपनी इस एसयूवी में 40 kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर प्रयोग कर सकती है, जो कि 53 bhp की पावर और 120 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके अलावा इसमें 15.9 kWh की क्षमता का lithium-ion बैटरी पैक दिया जाएगा। ऐसी उम्मीद है कि ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी।
यदि कंपनी इसकी कीमत 9 लाख रुपये के नीचे रखने में कामयाब हो जाती है तो, लांच के समय नई Mahindra eKUV100 देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। इसके अलावा इस SUV के खरीदारों को सरकार की तरफ से दिए जाने वाले स्कीम का भी लाभ मिलेगा।
महिंद्रा के अलावा टाटा मोटर्स भी बाजार में अपनी Nexon EV इलेक्ट्रिक को पेश करने जा रही है, इस एसयूवी को इसी महीने लांच किया जा सकता है।