Mahindra and Mahindra ने अपने वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए अपनी चुनिंदा कारों पर नवंबर महीने में डिस्काउंट जारी किया है जिसमें कंपनी ग्राहकों को 62 हजार रुपये तक का लाभ दे रही है।

महिंद्रा (Mahindra) का ये डिस्काउंट ऑफर कंपनी की पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300), महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo) और महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) पर दिया जा रहा है।

Mahindra Car Discount 30 नवंबर तक मान्य रहेगा लेकिन कंपनी ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया को देखने के बाद इस ऑफर को आगे के लिए भी जारी रख सकती है। डिस्काउंट ऑफर की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए कि किस कार को खरीदने पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

Mahindra XUV300 November Discount

महिंद्रा अपनी जिन चुनिंदा एसयूवी पर डिस्काउंट दे रही है उसमें सबसे ज्यादा डिस्काउंट महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300) पर दिया जा रहा है जो 62 हजार रुपये तक है। इस डिस्काउंट में कंपनी 23 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है जिसके साथ 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10 हजार रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज, 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

Mahindra Marazzo November Discount

महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo) अपनी कंपनी की एक प्रीमियम एमपीवी है जिसे खरीदने पर कंपनी 35,200 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट में 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है जिसके साथ 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,200 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है। इन तीनों बेनिफिट को मिलाने पर ये डिस्काउंट 35,200 रुपये का बनता है।

Mahindra Bolero November Discount

महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में पसंद की जाने वाली एसयूवी है जो अपनी कम कीमत के लिए पसंद की जाती है। नवंबर महीने में इस एसयूवी को खरीदने पर कंपनी 28,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसमें डिस्काउंट में 6500 रुपये कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके साथ 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 8500 रुपये की एक्सेसरीज को दिया जाएगा।

आवश्यक सूचना: इस डिस्काउंट के तहत इन तीनों में से किसी भी एसयूवी को खरीदने से पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप पर जाकर इस डिस्काउंट की जानकारी ले लें क्योंकि ये डिस्काउंट अलग अलग शहरों में अलग अलग हो सकता है।