Mahindra Car Discount: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा भारत में एसयूवी रेंज के लिए काफी प्रसिद्व है। फिलहाल कंपनी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए अपनी एसयूवी लाइन-अप पर जुलाई मेंं महीनें में भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। बता दें, महिंद्रा के मॉडल्स पर 3.05 लाख रुपये तक का तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए विस्तार से बताते हैं इसमें शामिल गाड़ियों की सूची:

Mahindra Alturas G4: महिंद्रा की यह बड़ी 7-सीटर फ्लैगशिप एसयूवी भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर जैसी गाड़ियो को टक्कर देती है। हालांकि इसे मार्केट में कुछ खास ग्राहक नहीं मिले हैं। अगर आप इस कार को जुलाई में खरीदते हैं, तो इस पर आप 3.05 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जिसमें 2.4 लाख रुपये की नकद छूट, 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। बता दें, इस कार के BS6 वर्जन की लांचिंग के समय इसमें केवल 4 व्हील ड्राइव का विकल्प दिया गया था। लेकिन अब यह किफायती 2 व्हील ड्राइव के साथ भी उपलब्ध है।

Mahindra XUV300: महिंद्रा की यह बॉक्स बॉडी वाली सब-फोर मीटर एसयूवी 42,500 रुपये तक के बेनिफिट्स के साथ उपलब्ध है। जिसमें 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। हालांकि वैरिएंट के आधार पर इसके पेट्रोल मॉडल पर 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Mahindra KUV100 NXT: यह कार महिंद्रा का एंट्री-लेवल मॉडल है। जो बीएस6 कंम्पलाइंट पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। वर्तमान में यह कार 33,000 रुपये तक की नकद छूट के साथ मौजूद है। इसके अलावा इस पर एक्सचेंज बोनस के रूप में 20,000 रुपये का अतिरिक्त ऑफर भी दिया जा रहा है।

Mahindra XUV500: महिंद्रा की यह एसयूवी वर्तमान में केवल 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन और एक मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। इस कार के एएमटी ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइव वाले संस्करण को लाइन-अप से हटा दिया गया है। अगर आप इस कार को जुलाई के महीनें में खरीदते हैं, तो इस पर आप 39,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं।

Mahindra Scorpio: महिंद्रा की दमदार एसयूवी स्कॉर्पियो को जुलाई में खरीदने पर ग्राहक 30,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। इस कार से पुराने 2.5-लीटर डीजल इंजन का हटा दिया गया है, और यह अब 2.2-लीटर डीजल इंजन क साथ उपलब्ध है। बता दें, कंपनी भारत मे इस कार के नए वर्जन को अगले साल पेश करने जा रही है।

Mahindra Bolero: महिंद्रा की इस कार में 1.5 लीटर mHawk75 डीजल इंजन का प्रयोग किया गया है। यह एक हार्ड एसयूवी है, जिसमें सात व्यक्ति आसानी से सफर कर सकते हैं। जुलाई में इस कार की खरीद पर आप 13,500 रुपये तक बचा सकते हैं।