देश में मिड साइज एसयूवी की रेंज में एक और नया नाम महिंद्रा बोलेरो नियो के रूप में जुड़ गया है। कंपनी ने इस कार को पिछली टीयूवी 300 की तर्ज पर लॉन्च किया है। इस कार के आने से इस सेगमेंट में मुकाबला और कड़ा हो गया है।

अगर आप भी महिंद्रा की इस मिड साइड एसयूवी बोलेरो को खरीदना चाहते हैं तो उससे पहले जान लीजिए इस कार के साथ एक और विकल्प जो इसको टक्कर दे रहा है। महिंद्रा बोलेरो नियो की तुलना में हमने चुना है मारुति विटारा ब्रेजा एसयूवी।

जिसमें हम आपको बताने जा रहे हैं इन दोनों कारों की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल ताकि आप अपने लिए बेस्ट मिड साइज एसयूवी खरीदते वक्त किसी कंफ्यूजन में न रहें।

Mahindra Bolero Neo: महिंद्रा बोलेरो नियो को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। इस कार के चार वेरिएंट कंपनी ने मार्केट में उतारे हैं। इस कार में महिंद्रा ने 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया है जो 1493 सीसी का है। यह इंजन 100 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है।

इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडज्सटेबल ड्राइवर सीट, कीलेस एंट्री और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। जिसके साथ फ्रंट सीट पर ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

इस कार कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 17.29 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 8.48 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 9.99 लाख रुपये हो जाती है।

Maruti Vitara Brezza: मारूति की सबसे सफल कारों में विटारा ब्रेजा की गिनती होती है। ये कार एक मिड साइज एसयूवी है जिसको कंपनी ने चार वेरिएंट में लॉन्च किया है। विटारा ब्रेजा में कंपनी ने1.5 लीटर वाला 1462 सीसी का इंजन दिया है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करत सकता है। इसके साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया है।

विटारा ब्रेजा के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फ्रंट सीटों पर ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

विटारा ब्रेजा की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इस कार की शुरुआती कीमत 7.51 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 11.41 लाख रुपये हो जाती है।