देश में तेजी से बढ़ती एसयूवी की लोकप्रियता के बीच मिड साइज एसयूवी की डिमांड में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिसकी बड़ी वजह है इन कारों में प्रीमियम फीचर्स और स्टाइल के साथ मिड रेंज में होना।

अगर आप भी एक मिड साइज एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं उन दो कारों के बारे में जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार साबित हुए हैं। यहां तुलना के लिए हमने चुना है महिंद्रा बोलेरो नियो और मारुति विटारा ब्रेजा।

जिसमें हम आपको बताएंगे इन दोनों कारों की कीमत, फीचर्स, और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी। ताकि आप अपने बजट को ध्यान में रखते हुए बेहतर कार चुन सकें।

Mahindra Bolero Neo: महिंद्रा बोलेरो नियो कंपनी की पिछली टीयूवी 300 का अपडेट वर्जन है जिसको लॉन्च करने के बाद से ही भारी सफलता मिलती दिखाई दे रही है। इसको कंपनी ने चार वेरिएंट में लॉन्च किया है।

बोलेरो नियो में 1493 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 1.5 लीटर का डीजल इंजन है। जो 100 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है।

इसके फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में एबीएस, ईबीडी, ड्यूल एयरबैग्स, हाइड एडज्टेबल ड्राइवर सीट, कीलेस एंट्री और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 8.48 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 9.99 लाख रुपये हो जाती है।

Maruti Vitara Brezza: मारुति विटारा ब्रेजा अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी है। इस कार को मारुति ने चार वेरिएंट में लॉन्च किया है। विटारा ब्रेजा में मारुति ने 1462 सीसी का इंजन दिया है। (ये भी पढ़ें 6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)

यह 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसके साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट का फीचर मिलता है।

इसके साथ ड्यूल एयर बैग्स, ड्यूल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, फॉग लैंप, जैसे फीचर्स दिए गए हैं। विटारा ब्रेजा की शुरुआती कीमत 7.51 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 11.41 लाख रुपये हो जाती है।