Mahindra & Mahindra ने 2021 में भारत में eKUV100 की लांचिंग की घोषणा कर दी है, जिसके साथ ही कंपनी ने अपने पहली क्वाड्रिसाइकल वाहन को भी लॉनच करने की पुष्टि की है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पवन गोयनका ने बताया कि “Atom Electric Quadricycle ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किए कान्सेप्ट पर बेस्ड होगा। वहीं इसे भारत में 2020 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।”
बता दें, कंपनी लॉन्च से पहले ही फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 में इस Atom Quadricycle के प्रोडक्शन-स्पेक को पेश करने जा रही है। एक वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल में 48kW का पावरट्रेन दिया जाएगा और इसे बेंगलुरु प्लांट में रोलआउट किया जाएगा। कंपनी क्वाड्रिसाइकल वाहनों में 15kW से कम का पावर आउटपुट होगा, वहीं इनकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटे तक सीमित होगी।
महिंद्रा ने अपने बेंगलुरु प्लांट पर करीब 150 करोड़ रुपये क्वाड्रिसाइकिल में 250 करोड़ एक नई असेंबली लाइन में निवेश किए हैं। कंपनी अपने बेंगलुरु स्थित आरएंडडी सेंटर में 500 करोड़ रुपये और eKUV100 और eXUV300 जैसे वाहनों को असेंबल करने के लिए अपने Chakan प्लांट 500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना भी बना रहा है।
बता दें, कंपनी का Atom quadricycle भारत में लॉन्च होने के बाद Bajaj Qute को टक्कर देगा, जो भारत में एकमात्र क्वाड्रिसाइकल वाहन है। हालांकि बजाज Qute पेट्रोल इंजन और सीएनजी के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है, और इसके इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च होने को लेकर कोई जानकारी नहीं है।