Mahindra Atom: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा वर्तमान में एसयूवी गाड़ियों के लिए प्रसिद्व है। लेकिन बाजार के बदलते हालात को देखते हुए कंपनी हर सेगमेंट में अपने वाहन को लॉन्च करने पर काम कर रही है। इसी क्रम में हमने 2020 मोटर शो में कंपनी की कई नई गाड़ियों की झलक देखी थी। जिनमें से एक क्वाड्रिसाइकल ‘Atom’ भी थी। अब शोकेस से निकलर यह कार भारतीय सड़कों पर पहुंच चुकी है।
बता दें, हाल ही में महिंद्रा की क्वाड्रिसाइकल ‘Atom’ को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। एक वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस मिनी कार में 15 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल कर सकती है। महिंद्रा ने जो कार 2020 मोटर शो में पेश की थी। उसमें एक स्वैपेबल बैटरी पैक था। उम्मीद है प्रोडक्शन मॉडल में भी यह विकल्प दिया जाएगा। इस कार की स्पीड 70 किमी/घंटा होगी। जहां तक डिजाइन की बात है तो यह बहुत छोटी कार है। इसके डिजाइन को बॉक्स कहना गलत नहीं होगा।
इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल-पॉड टेल लैंप और बंपर पर रिफ्लेक्टर स्ट्रिप्स दिए गए हैं। इसमें 2-डोर कॉन्फ़िगरेशन और ड्राइवर सहित चार सीटों का विकल्प है। फिलहाल इसके आधिकारिक तौर पर व्हील साइज़ की पुष्टि नहीं की गई है। बता दें, कंपनी का Atom quadricycle भारत में लॉन्च होने के बाद Bajaj Qute को टक्कर देगा, जो भारत में एकमात्र क्वाड्रिसाइकल वाहन है।
Bajaj Qute पेट्रोल इंजन और सीएनजी के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है, और Mahindra Atom को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया जाएगा। वहीं Qute के इलेक्ट्रिक मॉडल की अभी कोई जानकारी नहीं है। बात करें कीमत की तो इस कार की कीमत 12 से 14 लाख रुपये के बीच हो सकती है। बताते चलें, महिंद्रा भारतीय बाजार के लिए कई वाहन तैयार कर रही है, जिनमें Mahindra Thar को लेकर बाजार गर्म है, नई Thar को इस साल अक्टूबर में लांचिंग के लिए स्लॉट किया गया है।