Hyundai & Maruti Suzuki Car Sales in April: कोरोना वायरस का संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है, हर रोज इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं सरकार ने इस बीमारी की भयावता को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया है। इस लॉकडाउन के चलते देश का ऑटो सेक्टर बुरी तरह लड़खड़ा गया है। देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां Hyundai और Maruti ने घरेलू बाजार में एक भी कार नहीं बेच सकी।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अपने वाहनों की बिक्री की रिपोर्ट हमसे साझा की है, जिसमें बताया गया है कि घरेलू बाजार में कंपनी ने बीते अप्रैल महीने में एक भी वाहन की बिक्री नहीं की है। हालांकि एक्सपोर्ट मार्केट में कंपनी ने कुछ वाहनों की बिक्री जरूर की है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अप्रैल महीने में कुल 1341 वाहनों का निर्यात किया है।

वहीं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki भी देश में लागू लॉकडाउन के चलते घरेलू बाजार में एक भी कार की बिक्री नहीं कर सकी है। कंपनी ने लॉकडाउन के लागू होने से पहले संचालित ऑपरेसंस के चलते कुल 632 वाहनों को एक्सपोर्ट किया है। यानी की इन लॉकडाउन के लागू होने से पहले ही कंपनी ने इन वाहनों की तय कर ली थी।

हुंडई द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार इन वाहनों को विदेशी बाजार में निर्यात करने की प्रक्रिया के दौरान सरकार द्वारा निर्देशित सभी गाइडलाइंस का पालन किया गया है। इस साल की शुरुआत में ही हुंडई ने भारतीय बाजार में अपनी Hyundai Creta के नेक्स्ट जेनरेश को और मारुति सुजुकी ने Maruti Brezza के पेट्रोल वर्जन को लांच किया था। इन वाहनों के लांच होने के कुछ हफ्तों के बाद ही देश में लॉकडाउन को लागू कर दिया गया था।

देश में बीते 1 अप्रैल से नए BS6 उत्सर्जन मानक को भी लागू कर दिया गया है। अब देश में केवल उन्हीं वाहनों की बिक्री की जा सकेगी जिनमें नए BS6 मानक वाले वाहनों का इंजन प्रयोग किया गया होगा। इसके अलावा लॉकडाउन के चलते देश भर में करोड़ो रुपये के BS4 वाहन डीलरशिप पर स्टॉक में पड़े हुए हैं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने वाहन निर्माताओं को राहत देते हुए निर्देश दिया है कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद उनके पास 10 दिनों का समय होगा जिससे वो वाहनों की बिक्री कर सकेंगे।