KTM Bike Price Hike: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार पहले ही मंदी के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी KTM ने एक कड़ा फैसला लिया है। KTM ने अपनी दो मशहूर बाइक्स Duke 125 और RC 125 की कीमत में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। कंपनी ने नई Duke 125 की कीमत में 2,248 रुपये और KTM RC 125 की कीमत में 1,537 रुपये की बढ़ोत्तरी की है।
अब Duke 125 और RC 125 की कीमत क्रमश: 1.32 लाख रुपये और 1.48 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो गई है। कंपनी ने इन बाइक्स की कीमत में इजाफ क्यों किया है इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। बता दें कि, दोनों बाइक्स में कंपनी ने 124cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है।
ये इंजन बाइक को 14.5bhp की पावर और 12Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। हाल ही में कंपनी ने इसमें अपडेटेड ग्रॉफिक्स का प्रयोग किया है। इसके अलावा इन बाइक्स में कंपनी ने सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है।
कंपनी ने इन बाइक्स में चेचिस, स्वींगआर्म और अन्य कंपोनेंट्स को इनके बड़े सिब्लिंग से ही लिया है। KTM RC 125 केवल आरेंज कलर स्कीम के साथ उपलब्ध है। वहीं Duke 125 तीन अलग अलग रंगों के साथ बाजार में उपलब्ध है, आरेंज, ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध है। कंपनी फिलहाल 790 Duke को भारतीय बाजार में लांच करने की तैयारी कर रही है, हाल ही में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है।