देश के टू व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज काफी तेजी से बड़ी हो रही है जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड सबसे कम कीमत में ज्यादा रेंज देने वाले स्कूटर की हो रही है। इस बात को ध्यान में रखते इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनियों ने कम बजट में लंबी रेंज वाले स्कूटर लॉन्च करना शुरू कर दिया है।
जिसमें हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट में सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक Komaki XGT KM के बारे में जो अपनी कम कीमत में लंबी रेंज और आकर्षक डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है।
अगर आप इस कोमाकी एक्सजीटी केएम को पसंद करते हैं तो यहां जान लीजिए इस स्कूटर की कीमत, रेंज, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और बैटरी की हर छोटी बड़ी डिटेल।
Komaki XGT KM Price
कोमाकी एक्सजीटी केएम को कंपनी ने 42,500 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है। इस स्कूटर की यह कीमत ही इसकी ऑन रोड कीमत भी है।
Komaki XGT KM Battery and Power
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 60 V, 20-30 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। इस बैटरी के साथ कंपनी ने हब मोटर को जोड़ा है। बैटरी को लेकर कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से चार्च करने पर ये बैटरी 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
Komaki XGT KM Range and Speed
स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 80 किलोमीटर की रेंज देता है।
Komaki XGT KM Braking System
कोमाकी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। इसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा है।
Komaki XGT KM Features
स्कूटर में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें चार्जिंग प्वाइंट, डीआरएलएस, क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लौ बैटरी इंडिकेटर, इमरजेंसी रिपेयर स्विच, एंटी थेफ्ट लॉक, मल्टीपल सेंसर्स, सेल्फ डाइग्नोसिस, अपडेटेबल फीचर्स, विविड स्मार्ट डैशबोर्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं।