Electric Two Wheeler Buying Guide में आज हम बात कर रहे हैं कम कीमत में लंबी रेंज और आकर्षक डिजाइन वाले स्कूटर की जिनमें हाइटेक फीचर्स भी आसानी से मिल जाते हैं। जिसमें आज हमारे पास है Komaki Venice Eco Electric Scooter जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है।
Komaki Venice Eco Price
कोमाकी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 79,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस स्कूटर की बुकिंग कर सकते हैं।
Komaki Venice Eco Battery and Motor
कोमाकी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम फेरो फॉस्फेट (LiPO4) वाला बैटरी पैक लगाया है। यह खास तकनीक पर तैयार किया गया बैटरी पैक है जिसमें बैटरी एनालाइजर मिलता है। इस बैटरी पैक की ये खासियत है कि उसके सेल में आयरन होता है जिसके चलते इसमें आग नहीं लगती।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि ये नॉर्मल चार्जर से चार्ज होने पर ये बैटरी 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी एक दावा यह भी करती है कि यह बैटरी पैक चार्ज होने में 1.8 से 2 यूनिट तक की खपत करता है।
Komaki Venice Eco Range and Top Speed
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूर 85 से 100 किलोमीटर की रेंज देता है। इस स्कूटर में कंपनी ने चार राइडिंग मोड दिए हैं जो ईको, कम्फर्ट, स्पोर्ट और टर्बो हैं।
Komaki Venice Eco Features
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एडिशन बैक रेस्ट, एडवांस टीएफटी स्क्रीन, सेल्फ डायग्नोस रिपेयर, फ्रंट स्टोरेज, मल्टीपल थर्मल सेंसर्स, ऐप आधारित कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Komaki Venice Eco Braking System
कोमाकी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। कंपनी ने फ्रंट व्हील में अलॉय व्हील और रियर में स्पोक व्हील को जोड़ा है।
Komaki Venice Eco Colors
कोमाकी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को छह रंगों के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें गार्नेट रेड, सैक्रामेंटो ग्रीन, जेट ब्लैक, मैटालिक ब्लू, ब्राइट ऑरेंज, और सिल्वर क्रोम कलर हैं।